Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 08, 2025, 13:52 IST
Delhi Chunav Result Public Opinion : रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से बढ़त मिलती हुई दिख रही है. आम आदमी पार्टी कई सीटों से पीछे चल रही है. कांग्रेस का भी बुरा हाल है.
रुझानों से पहले दिल्ली के राजेंद्र नगर की जनता ने बताया रिजल्ट देखिए रिपोर्ट
हाइलाइट्स
- बीजेपी को रुझानों में बंपर बढ़त मिलती दिख रही है.
- राजेंद्र नगर सीट से उमंग बजाज आगे चल रहे हैं.
- आप के खराब प्रदर्शन का कारण खराब सड़कें बताई गईं.
दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, ये तस्वीर कुछ ही देर में साफ हो जाएगी. वोटों की काउंटिंग जारी है और रुझान भी सामने आ रहे हैं. रुझानों में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती हुई दिख रही है. आम आदमी पार्टी कई सीटों से पीछे चल रही है.
सुबह रुझानों में राजेंद्र नगर सीट से दुर्गेश पाठक 3200 वोटों से आगे चल रहे थे, लेकिन अभी के रुझानों में बीजेपी के उमंग बजाज आगे चल रहे हैं. दिल्ली के राजेंद्र नगर सीट को यूपीएससी कोचिंग का हब कहा जाता है. आइए जानते हैं कि यहां के लोगों की राय क्या है. उनकी समस्याएं क्या हैं और वो किसकी सरकार चाहते हैं. लोकल 18 की टीम ने इस सीट के लोगों से बात कर हवा का रुख जानने की कोशिश की.
राजेंद्र नगर की सीट के मतदाता राजीव कहते हैं कि आनी तो इस बार बीजेपी की सरकार चाहिए क्योंकि सुबह से जो रुझान दिख रहे हैं, उसमें बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रहे हैं. थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है.
हारने का कारण
आम आदमी पार्टी के हारने का कारण बताते राजीव कहते हैं कि यहां की सड़कें बहुत खराब हैं. अभी कुछ महीना पहले ही यहां तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. ऐसे कई तरह कारण हैं जो उनकी हारने की वजह है. राजीव के साथ खड़े दूसरे मतदाता आम आदमी पार्टी पर व्यंग्य करते हैं. वे कहते हैं कि इस बार दिल्ली में बीजेपी ही सरकार बनाएगी. वो भी पूर्ण बहुमत से.
First Published :
February 08, 2025, 13:52 IST