ब‍िछ‍िया पैरों से उतर जाती है तो ये एडजेस्‍टेबल Toe Ring ट्राई करें, कंफर्ट के साथ मिलेगा ब्यूटीफुल लुक

3 hours ago 1

Latest Toe Ring Designs: गहनों के मामले में भारत बेहद संपन्न है. विशेष रूप से हिंदू धर्म में गहनों का एक अलग ही स्थान है. विवाहित महिलाओं के लिए मंगलसूत्र, चूड़ी, और बिछिया का विशेष महत्व होता है. बिछिया को पैरों की उंगलियों में पहना जाता है, ये ना केवल विवाहित महिलाओं के सजावट को दिखाती है बल्कि इसके पौराणिक और स्वास्थ्य लाभ भी हैं. ट्रेडिशनल रूप से देखा जाए तो बिछिया का संबंध रामायण काल (Ancient Style Bichhiya Design) से है. मान्यता के अनुसार, माता सीता अपने पैरों में बिछिया पहनती थीं. इसी कारण, बिछिया को सुहाग की निशानी माना जाता है. यह विवाहित महिलाओं के लिए उनके वैवाहिक जीवन की शुभता और समृद्धि का प्रतीक समझा जाता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से बिछिया पहनने के अनेक फायदे हैं. बिछिया अधिकांशतः (Pure Silver Toe Rings) चांदी की बनती है. माना जाता है कि चांदी शरीर में एनर्जी के फ्लो को बैलेंस करती है और यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है. इसके अलावा, बिछिया के पहनने से पैरों के एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स (Acupressure Points) पर दबाव बनता है.

बिछिया की लेटेस्ट डिजाइन | Latest Bichhiya Design

विवाहित ही नहीं अनमैरिड भी पहन रहीं बिछिया

आजकल फैशन की दुनिया में कई पारंपरिक गहनों की मांग होने लगी है. जिसमें बिछिया भी शामिल है. पहले बिछिया केवल विवाहित महिलाएं पहनती थी और इसे विवाह का प्रतीक माना जाता था. अब अनमैरिड लड़कियां भी फैशन के तौर पर पैरों में बिछिया पहनने लगी हैं. ये एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है और इस कारण बिछिया डिजाइन्स और मैटेरियल्स में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. चांदी के अलावा अब सोना, तांबा, पीतल और यहां तक कि आर्टिफिशियल मेटल्स में भी बिछिया मिलने लगी हैं. इसके साथ ही डिजाइन में भी क्रिएटिविटी देखने को मिलती है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ डिजाइन के बारे में.

एडजेस्टेबल बिछिया

नई बहू को बिछिया पहनने में दिक्कत आ रही हो तो बिछिया चलते समय बाहर न निकले, इसके लिए आप एडजेस्टेबल सफेद नग बिछिया पहन सकती हैं. युवा पीढ़ी इसे तेजी से अडॉप्ट कर रही है.

Latest and Breaking News connected  NDTV

लीफ डिजाइन बिछिया

अगर शादीशुदा महिला को बिछिया पहनना है तो नई बहू के पैरों में लीफ डिजाइन एडजेस्टेबल बिछिया बहुत सुंदर लगेगी. इसे पहनने से महिलाओं के पैरों की सुंदरता बढ़ जाती है. लीफ डिजाइन बिछिया के अलग अलग स्टाइल बाजार में उपलब्ध हैं. इसे शादी विवाह, पार्टी पर पहना जा सकता है.

स्पाइरल बिछिया

अगर आपके पैरों में आलता और मेहंदी लगे हों तो सिल्वर स्पाइरल बिछिया के यूनिक डिजाइन आपके लिए ठीक रहेगा. आप एक से दो स्पाइरल डिजाइन खरीदें जिसमें आखिरी में बॉल लगी हो. ये आपके पैरों में बेहद खूबसूरत लगेगी.

डबल लेयर मॉर्डन बिछिया

यह बात हम सभी जानते हैं कि भारी बिछिया को कैरी करने में परेशानी आती है. खासकर जब हमें लंबे समय तक इन्हें पहनना पड़ता है. कई महिलाएं ऐसे डिजाइन की तलाश में रहती हैं, जिनका वजन हल्का हो ताकि उन्हें पहनने में किसी तरह की असुविधा न हो. मौजूदा दौर में मॉर्डन बिछिया में एक साथ दो विशेषताएं मिलती हैं. पहली बात तो यह कि वे काफी हल्की होती हैं, जिससे इन्हें पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती. दूसरा, उनके डिजाइन काफी यूनिक और आकर्षक होते हैं, जिससे वे आसानी से बिक जाती हैं. अगर आप भी हल्के और यूनिक डिजाइन वाली बिछिया खरीदने की सोच रही हैं, तो आपको ऑनलाइन साइट्स पर एक्सप्लोर करना चाहिए. इंटरनेट पर आपको बिछिया के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे.

Latest and Breaking News connected  NDTV

घुंघरू डिजाइन वाली बिछिया

घुंघरू वाली बिछिया सदियों से महिलाओं की पसंद रही है. घुंघरू की खनक और बिछिया की चमकदार डिजाइन आप पर बेहद फब सकती है. आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार, छोटे या बड़े साइज के घुंघरू वाली बिछिया बनवा सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article