Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 16:22 IST
10th Board Exam : दसवीं गणित में कुल 15 अध्याय होते हैं, जिनमें से माध्य, माध्यिका, बहुलक, त्रिकोणमिति, रचना और ज्यामिति जैसे अध्यायों पर अधिक ध्यान देना चाहिए. परीक्षा में वास्तविक संख्या से 10 अंक, दो चर वाले...और पढ़ें
Darbhanga
दरभंगा : दसवीं बोर्ड परीक्षा नजदीक आ गई है. ऐसे में अगर किसी कारणवश छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके हैं, तो कम समय में किन टॉपिक्स या अध्यायों को पढ़कर परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है? साथ ही, गणित के कौन से सूत्र मददगार साबित हो सकते हैं? इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए दरभंगा के गणित शिक्षक ललन कुमार झा बताते हैं कि सबसे पहले परीक्षा के पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है.
गणित परीक्षा 100 अंकों की होती है, जिसमें 50 अंक के वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न होते हैं। इसमें 100 प्रश्न दिए जाते हैं, लेकिन छात्रों को केवल 50 प्रश्नों का चयन कर उत्तर देना होता है. इसी तरह, लघु उत्तरीय प्रश्न की बात करें तो 30 प्रश्न दिए जाते हैं, जिनमें से 15 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं. प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होता है. वहीं, दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की बात करें तो 8 प्रश्न दिए जाते हैं, जिनमें से 4 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं. प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का होता है.
कम समय में कैसे करें तैयारी?
दसवीं गणित में कुल 15 अध्याय होते हैं, जिनमें से माध्य, माध्यिका, बहुलक, त्रिकोणमिति, रचना और ज्यामिति जैसे अध्यायों पर अधिक ध्यान देना चाहिए. परीक्षा में वास्तविक संख्या से 10 अंक, दो चर वाले समीकरण से 5 अंक, द्विघात समीकरण से 5 अंक, रचना से 5 अंक और त्रिकोणमिति से 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं.
सबसे जरूरी रणनीति
छात्रों को सबसे पहले यह तय करना चाहिए कि किस टॉपिक में अधिक अंक मिल सकते हैं और उसी पर अधिक समय देना चाहिए. गणित के ऑब्जेक्टिव प्रश्न तभी हल होंगे जब छात्रों को संबंधित थियोरी और फार्मूले की जानकारी होगी. इसलिए, बचे हुए समय में प्रत्येक अध्याय के सभी फार्मूले अच्छी तरह याद कर लेने चाहिए. अगर छात्र फार्मूले अच्छे से याद कर लेंगे, तो निश्चित रूप से वे ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को आसानी से हल कर सकेंगे.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 16:22 IST