Last Updated:February 08, 2025, 16:24 IST
आजतक अपने कई तरह के सौदों के बारे में सुना होगा. लेकिन मध्यप्रदेश के नीमच में एक महिला सरपंच द्वारा अपनी सरपंची बेचे जाने का मामला अपने आप में अनोखा है.
![पांच सौ रुपए में खरीदी सरपंची, मुखिया ने किया अनोखा सौदा पांच सौ रुपए में खरीदी सरपंची, मुखिया ने किया अनोखा सौदा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/sarpanch-2025-02-9846bc76e53336599be7e83234f4ccac.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
स्टाम्प पेपर पर साइन कर बनाए मुखिया पद बेचने के बाद के नियम (इमेज- फाइल फोटो)
भारत एक लोकतंत्र देश है. यहां जनता अपने रूलर को खुद चुनती है. इसके लिए बाकायदा चुनाव होते हैं जिसमें उतरे प्रत्याशियों की खूबियां देखने के बाद उन्हें जिताया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी चुनाव नतीजों के बाद पोस्ट के सौदे की बात सुनी है? मध्यप्रदेश के नीमच में एक महिला सरपंच ने अपनी सरपंची पांच सौ रुपए के स्टैम्प पेपर में किसी और के नाम कर दी.
सरपंची के इस सौदे का ब्यौरा जिस स्टाम्प पेपर पर किया गया, उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. घटना मनासा तहसील के दांता गांव का बताया जा रहा है. गांव की महिला सरपंच कैलाशीबाई ने अपनी पोस्ट को पांच सौ रुपए में रेंट पर दे दिया. इस एग्रीमेंट के तहत कैलाशीबाई की सहमति के बाद दूसरा शख्स गांव का सरपंच बन जाएगा.
वायरल हुआ कॉन्ट्रैक्ट
24 जनवरी को गांव की सरपंच कैलाशीबाई और सुरेश नाम के शख्स के बीच एग्रीमेंट हुआ था. इसके तहत पंचायत के सारे फैसले जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वाटरशेड प्रोजेक्ट आदि शामिल है, वो सब सुरेश नाम का शख्स लेगा. इसके अलावा सरकारी योजनाओं के सारे पेपर में सुरेश की सहमति से ही सिग्नेचर किया जाएगा. इस कॉन्ट्रैक्ट पर दो गवाहों के साइन भी देखे गए.
सरपंच को हटाए जाने की मांग
कॉन्ट्रैक्ट की तस्वीर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया. सरपंच के पद से कैलाशीबाई को हटाए जाने की कार्यवाई शुरू हो गई है. इसे लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है. हालांकि, मामला जैसे ही सामने आया, सरपंच और सुरेश दोनों ही अंडरग्राउंड हो गए. दोनों को जांच के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया गया. हालांकि, घटना को लेकर सरपंच के पति ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया है.
First Published :
February 08, 2025, 16:24 IST