Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 13:53 IST
Pravesh Varma NetWorth: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पटखनी दे दी है. जाने प्रवेश वर्मा की कुल नेटवर्थ
![केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा के ऊपर भारी कर्ज, किससे लिया है लोन केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा के ऊपर भारी कर्ज, किससे लिया है लोन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Pravesh-Varma-2025-02-a528afa59ff1b25eb00f58aece7abd6a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Pravesh Varma NetWorth: नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हराया है. अरविंद केजरीवाल 2013 से इस सीट पर काबिज थे. केजरीवाल ने कांग्रेस की दिग्गज नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर दिल्ली में आप (AAP) के एक दशक लंबे शासन की शुरुआत की थी. करोड़ों की संपत्ति के मालिक प्रवेश वर्मा के ऊपर भारी कर्ज भी है.
95 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं प्रवेश वर्मा
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, प्रवेश वर्मा के पास कुल संपत्ति 95 करोड़ है. उन्होंने 77.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 12.19 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है. उनके पास 3 गाड़ियां हैं- टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और महिंद्रा एक्सयूवी. उनके पास 200 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 8.25 लाख रुपये है. प्रवेश वर्मा की पत्नी के पास 17.53 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 6.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
प्रवेश वर्मा के ऊपर भारी कर्ज
प्रवेश वर्मा के ऊपर 62.60 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. इस कर्ज में भाई सिद्धार्थ सिंह से लिया गया 22.59 करोड़ का पर्सनल लोन भी शामिल है. प्रवेश वर्मा की पत्नी के नाम 11.45 करोड़ का लोन भी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 13:52 IST