Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 08, 2025, 16:31 IST
Ambala News: अंबाला में परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद प्रशासन ने अवैध और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. आरटीओ अंबाला ने हाल ही में कई वाहनों के चालान किए और कुछ वाहनों को सीज किया.
अंबाला में परिवहन मंत्री अनिल विज के एक्शन के बाद प्रशासन हुआ सख्त, ओवरलोड वाहनो
हाइलाइट्स
- अंबाला में ओवरलोड वाहनों पर विशेष अभियान शुरू।
- परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेश पर सख्त कार्रवाई।
- 18 ओवरलोड वाहनों के चालान, 2 वाहन सीज।
अंबाला. हरियाणा में इन दिनों अवैध रूप से चल रहे वाहनों के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने हाल ही में अपनी गाड़ियों के काफिले को रोककर सड़क पर अवैध रूप से चल रहे वाहनों के चालान करवाए थे और यह संदेश दिया था कि हरियाणा में अधिकारी खुद सड़कों पर आकर अवैध वाहनों पर रोक लगाएं.
इसी कड़ी में आज आरटीओ अंबाला ने जिले में कई जगहों पर वाहनों की चेकिंग की और कई वाहनों के चालान काटे और कुछ वाहनों को इंपाउंड किया. लोकल 18 को जानकारी देते हुए आरटीओ अंबाला सुशील कुमार ने बताया कि परिवहन मंत्री अनिल विज इन दिनों पूरी तरह सक्रिय हैं और उन्होंने अधिकारियों को अवैध वाहनों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
वाहनों के चालान काटे
उन्होंने बताया कि वैसे तो वे लगातार चेकिंग करते रहते हैं, लेकिन अब विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 18 ओवरलोड वाहनों के चालान काटे गए और दो वाहनों को ई-चालान के तहत सीज किया गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी को यह संदेश दे रहे हैं कि ओवरलोडिंग समाज के लिए खतरा है और इससे दूसरों को भी खतरा रहता है. उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे ओवरलोडिंग बंद कर दें, वरना उनके वाहन सीज कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और समय-समय पर वाहनों की चेकिंग होती रहेगी.
बता दें कि वाहनों को लेकर हरियाणा में परिवाहन मंत्री अनिल विज लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होनें सख्त आदेश दिए हैं कि कोई हो, उस पर सख्त कार्रवाई की जाए.
First Published :
February 08, 2025, 16:31 IST