Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 16:29 IST
Astro Tips: देश में युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. अब हर युवा चाहता है कि जल्दी से जल्दी सरकारी नौकरी मिल जाए, फिर तो लाइफ सेट हो जाएगी. लेकिन, कंपटीशन के जमाने में नौकरी आसानी से नहीं मिलती...और पढ़ें
सरकारी नौकरी के लिए वास्तु उपाय
आसिफ खान/अलवर. देश में युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. अब हर युवा चाहता है कि जल्दी से जल्दी सरकारी नौकरी मिल जाए, क्योंकि तभी लाइफ सेट होती है. लेकिन प्रतियोगिता के जमाने में नौकरी आसानी से नहीं मिलती है. दिन-रात कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी युवाओं को किसी कारणवश सफलता नहीं मिल पाती है.
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए वास्तु सलाहकार ने कई उपाय सुझाए हैं. अलवर जिले के निवासी, वास्तु सलाहकार शशांक कौशिक के अनुसार, अगर आप एक अच्छी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो सिर्फ पढ़ाई में मेहनत करना ही नहीं, बल्कि कुछ खास उपायों का भी ध्यान रखना चाहिए. इन उपायों का पालन करने से निश्चित रूप से सरकारी नौकरी प्राप्त की जा सकती है.
उत्तर से पूर्व दिशा में कोने को रखें साफ
वास्तु सलाहकार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी नौकरी पाने के लिए उत्तर से लेकर पूर्व दिशा में स्थित कोने को बिल्कुल साफ-सुथरा रखें. इन कोने में नीले रंग की प्रधानता होनी चाहिए और वहां कोई ऐसी भारी वस्तु न हो, क्योंकि वह वास्तु पुरुष का मस्तिष्क माना जाता है. साथ ही, कोने में एक फव्वारा लगाएं जिसमें जल हमेशा चलता रहे. यदि यह कोना उज्जवल हो गया, तो निश्चित रूप से आपके योग बनने लगेंगे.
सरकारी नौकरी के लिए एस्ट्रो वास्तु उपाय
आप सभी को अपने पूजा वाले घर में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाकर सरकारी नौकरी की प्रार्थना करनी चाहिए. साथ ही, एक गिलास दूध लेकर उसमें गुड़, थोड़ी सी इलायची और केसर मिलाएं, और अपने पिता की अधिक से अधिक सेवा करें. यदि आपके पिता नहीं हैं, तो किसी ब्राह्मण को दूध पिलाएं, जिससे आपकी सरकारी नौकरी के योग बनने लगेंगे.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 16:29 IST