Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 11:17 IST
इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है और कई प्रेम कहानी लोगों के सामने आ रही है. लेकिन पटना से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जहां पति और पत्नी के रिश्तों में खटाश आ गया है. ऐसे में पति ने कुछ ऐसा किया, जिससे पत्नी की मु...और पढ़ें
![पत्नी ने मांग लिया तलाक, तो गुस्साए पति रोड़ पर किया कुछ ऐसा, बीवी हुई परेशान पत्नी ने मांग लिया तलाक, तो गुस्साए पति रोड़ पर किया कुछ ऐसा, बीवी हुई परेशान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4964065_cropped_08022025_104258_20250208_104250_watermark__1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
- पति ट्रैफिक नियम तोड़कर पत्नी को परेशान कर रहा है.
- पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
- पुलिस ने शपथ पत्र देने को कहा.
पटना:- प्यार-मोहब्बत का हफ्ता चल रहा है. ऐसे में एक गजब प्रेम कहानी पटना और मुजफ्फरपुर से जुड़ी हुई है. इस कहानी में पति और पत्नी के रिश्तों में खटाश आ गया है. पत्नी, पति से नाराज होकर मायके चली गई है. दोनों की तलाक की बात भी कोर्ट में है. ऐसे में नाराज पति अपनी पत्नी को परेशान करने के लिए पटना में बाइक से ट्रैफिक नियम तोड़ रहा है. बाइक लड़की के नाम है, इसीलिए ऑनलाइन चालान का मैसेज लड़की के फोन पर जा रही है. शुरुआती चालान तो लड़की ने भर दी, लेकिन अब चालान की संख्या ज्यादा हो गई. इससे परेशान होकर लड़की थाने पहुंच गई.
पूरा मामला जानिए
काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी पिछले साल पटना के एक युवक से हुई थी. शादी के दौरान लड़की के पिता ने दामाद को उपहार स्वरूप एक बाइक दी थी, लेकिन बाइक का रजिस्ट्रेशन बेटी के नाम पर कराया गया था. शादी के करीब डेढ़ महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा और लड़की अपने पति से नाराज होकर मायके चली गई.
नाराजगी इतनी बढ़ी कि मामला तलाक के लिए कोर्ट तक पहुंच गया, लेकिन इस बीच पति लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है. लड़की के पिता के अनुसार, पिछले तीन महीनों में चार बार ट्रैफिक चालान कट चुका है, जिसकी सूचना बेटी के मोबाइल पर आ रही है. शुरुआत में तो उन्होंने चालान भर दिया. लेकिन अब चालान की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे वह परेशान हो चुकी है.
पति ने किया बाइक लौटाने से मना
शादी टूटने से नाराज पति, पत्नी के नाम से खरीदी गई बाइक से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहा है. जब युवती ने अपने पति से संपर्क कर बाइक लौटाने को कहा, तो उसने साफ इंकार कर दिया. पति का कहना है कि जब तक तलाक का मामला कोर्ट में पेंडिंग है, तब तक वे बाइक वापस नहीं करेगा. तलाक हो जाने के बाद ही वो बाइक लौटाएगा.
ये भी पढ़ें:- 24 फरवरी को किसान के खाते में आएंगे 2000 रुपए, इससे पहले पूरा कर लें यह काम, वरना रूक जाएगा पैसा
पुलिस ने शपथ पत्र देने को कहा
अपने पति के इस हरकत से परेशान होकर लड़की ने जब इस मामले की शिकायत पटना ट्रैफिक थाना में की, तो वहां से उसे स्थानीय थाना में सनहा दर्ज कराने के लिए कहा गया. जब वह पिता के साथ काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंची, तो वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने युवती से पूछा कि यह कैसे साबित होगा कि बाइक अभी भी उसके पति के पास ही है. इसके लिए पुलिस ने लड़की को इस बारे में एक शपथ-पत्र बनवाने की सलाह दी, ताकि यह साबित हो सके कि बाइक का इस्तेमाल पति कर रहा है.
First Published :
February 08, 2025, 11:17 IST