Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 14:16 IST
Ujjain News: सिंहस्थ 2028 के लिए मध्य प्रदेश सरकार उज्जैन में स्थायी कुंभ नगरी विकसित करेगी. इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. उज्जैन विकास प्राधिकरण 2378 हेक्टेयर भूमि पर यह परियोजना शुरू करेगा.
![उज्जैन में बनेगी देश की पहली स्थायी कुंभ नगरी, जानें पूरा प्लान उज्जैन में बनेगी देश की पहली स्थायी कुंभ नगरी, जानें पूरा प्लान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Simhastha-2028-2025-02-6f9fb4f3090e0c22cc765a154d5436d8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: सिंहस्थ 2028 की तैयारी तेज.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के उज्जैन में बनेगी स्थायी कुंभ नगरी
- 2378 हेक्टेयर की जमीन को डेवलप करेगी सरकार
- 60-200 फीट तक चौंड़ी सड़कें बनेंगी, होंगी कई सुविधाएं
उज्जैन. सिंहस्थ 2028 को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक योजना तैयार की है. उज्जैन में पहली बार कुंभ क्षेत्र को स्थायी रूप से विकसित किया जाएगा, जिससे हर बार सिंहस्थ के दौरान अस्थायी निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उज्जैन विकास प्राधिकरण करीब 2378 हेक्टेयर भूमि पर एक अत्याधुनिक धार्मिक नगरी बसाने जा रहा है, जिसमें चौड़ी इंटरकनेक्टेड सड़कें, अंडरग्राउंड लाइटिंग, सीवरेज सिस्टम, अस्पताल, स्कूल और हाईटेक सुविधाएं शामिल होंगी.
इस ऐतिहासिक योजना के तहत उज्जैन के मंगलनाथ और मुरलीपुरा क्षेत्र को मिलाकर एक नई कुम्भ नगरी विकसित की जाएगी. इस क्षेत्र में 60 से 200 फीट चौड़ी सड़कों का निर्माण होगा, जो आपस में जुड़ी रहेंगी. इससे सिंहस्थ के दौरान भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सकेगा. हर मुख्य सड़क पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जो इसे पौराणिक पहचान देंगे.
होगा खूबसूरत चौक-चौराहें
उज्जैन की इस नगरी में अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम, वाटर सप्लाई और इलेक्ट्रिकल लाइन्स होंगी, जिससे बिजली के झूलते तारों की समस्या खत्म हो जाएगी. पार्किंग, वॉकिंग पाथवे, बच्चों के झूले, ओपन जिम और खूबसूरत चौराहे इस नगरी को आकर्षक बनाएंगे.
उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि यह पहली बार होगा कि सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी निर्माण किए जाएंगे, जिससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को फायदा होगा बल्कि किसानों को भी लाभ मिलेगा. पूलिंग स्कीम के तहत 50 फीसदी भूमि किसानों के पास ही रहेगी, जबकि 25 फीसदी भूमि पर सड़कें और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी. नई कुम्भ नगरी उज्जैन के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. सिंहस्थ 2028 में इसका पहला उपयोग होगा, लेकिन अगले 12 सालों तक यह क्षेत्र विकसित धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी के रूप में काम करेगा. अब देखना होगा कि यह योजना कितनी तेजी से साकार होती है.
धमकी वाला वीडियो वायरल
कार्रवाई के दौरान का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कलीम खान नाम का एक शख्स पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहा है. साथ ही सब इंस्पेक्टर रामप्रकाश यादव के लिए कह रहा है कि ये सब इंस्पेक्टर RSS से जुड़ा है और मुस्लिम समुदाय के लोगों को टारगेट करता है.
धमकी देते हुए ये शख्स ये भी कह रहा है कि बस दो दिन रुक जा यादव, तुम्हारी वर्दी ना उतरवाई तो मेरा भी नाम कलीम नहीं. न सिर्फ वर्दी उतार दूंगा बल्कि तेरी नौकरी भी खा जाऊंगा. अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी कलीम लिस्टेड गुंडा है. उस पर आधा दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. फिलहाल कलीम के साथ शेख रईस, अब्दुल कादर और नदीम को भी बोरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी पर जुआ एक्ट का केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब सभी को खंडवा न्यायालय में पेश करेगी.
Location :
Ujjain,Ujjain,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 14:16 IST
सिंहस्थ 2028: उज्जैन में बनेगी देश की पहली स्थायी कुंभ नगरी, जानें पूरा प्लान