Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 17:06 IST
Milkipur Upchunav Result 2025: दिल्ली चुनाव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है और इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना पहला रिएक्शन दिया ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली और मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत
- सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
- जीत को झूठ-लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम बताया
लखनऊ: दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत, झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर अपने अकाउंट से अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने मिल्कीपुर के मतदाताओं का धन्यवाद किया और लिखा “जय श्री राम”. दरअसल, मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया का इंतजार हो रहा था.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय के लिए सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘X’ पर लिखा कि यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों और सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है. सीएम योगी ने आगे लिखा कि विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई और उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत देने वाली मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता का हार्दिक अभिनंदन. जय श्री राम.
पीएम मोदी ने सेवा, सुरक्षा, सुशासन और लोक कल्याण के कार्य किए, ये उनकी जीत है
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा, सुशासन और लोक कल्याण के कार्य पिछले 11 वर्षों से निरंतर चल रहे हैं. यह उनकी विजय है. मैं दिल्ली में विजयी सभी प्रत्याशियों और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई देता हूं. आदरणीय प्रधानमंत्री जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह जी समेत केंद्रीय नेतृत्व को ढाई दशक के बाद दिल्ली में कमल खिलाने के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं. अब हमारी राष्ट्रीय राजधानी भी विकास, सुशासन और लोक कल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ दिल्लीवासियों को प्रदान करने में सफल होगी.
लूट और झूठ की राजनीति का पर्दाफाश
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से दिल्ली की स्थिति ने उसे बहुत पीछे धकेल दिया था. जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया और वेलफेयर के नाम पर वास्तविक लोक कल्याणकारी योजनाओं से दूर रखा गया. इस लूट और झूठ की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है. अब हम कह सकते हैं कि दिल्ली भी विकास का साधन बनेगी और दिल्लीवासियों को उन सभी वेलफेयर स्कीम का लाभ मिलेगा, जिसमें आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 11 वर्षों से बाधा डाली थी. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी के परिवारवाद और झूठ की राजनीति को नकारते हुए, डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को अपनाया गया है.
Location :
Lucknow,Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 17:06 IST
'झूठ-लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम..', प्रचंड जीतों पर बोले सीएम योगी