![Mohan Yadav](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का जादू भी खूब चला है। दरअसल सीएम मोहन यादव ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी के लिए 12 सीटों पर प्रचार की कमान संभाली थी। इन 12 सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जीत मिली है।
सीएम मोहन यादव, दिल्ली में बीजेपी की जीत के बड़े सहभागी बनकर उभरे हैं। मालवीय नगर, नजफगढ़, उत्तम नगर, विकासपुरी, नांगलोई, त्रिनगर, बादली, मुस्तफाबाद, रोहिणी, मादीपुर, हरीनगर सीटों पर सीएम मोहन यादव के प्रचार का असर साफ दिखाई दिया है। 12 में से सिर्फ एक सीट शीलमपुर पर बीजेपी को हार मिली है।
12 में से 11 सीटों पर बीजेपी की जीत
कॉपी अपडेट हो रही है...