Last Updated:February 08, 2025, 20:42 IST
Sarkari Naukri : बिहार में कंप्यूटर असिस्टेंट, कॉर्डिनेटर, फैसिलिटेटर और एमटीएस जैसे पदों पर बंपर भर्ती निकली है. राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी ने यह भर्ती दीनदयाल उपाध्याय रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार में 7989 सरकारी नौकरियां निकलीं।
- कंप्यूटर असिस्टेंट, एमटीएस समेत कई पदों पर भर्ती।
- आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है।
Sarkari Naukri : बिहार में सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका है. राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी ने कंप्यूटर असिस्टेंट, कॉर्डिनेटर, फैसिलिटेटर और एमटीएस जैसे पदों पर 7989 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन सोसाइटी की वेबसाइट https://www.nrrmsvacancy.in/ पर जाकर करना है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है. राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी में निकली यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. कॉन्ट्रैक्ट परफॉर्मेंस के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि यह संस्था विश्व बैंक से फंडेड है.
यह भर्ती दीनदयाल उपाध्याय रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (DDU RJD) के लिए निकाली गई है. उम्मीदवारों को आवेदन के समय अपनी फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट, अनुभव सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करने होंगे. सिर्फ शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. कुल वैकेंसी के पांच गुना अधिक उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा.
राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी में वैकेंसी
जिला परियोजना अधिकारी-33
अकाउंट्स ऑफिसर-36
टेक्निकल असिस्टेंट-35
ब्लॉक डेटा मैनेजर-286
कम्युनिकेशन ऑफिसर-378
ब्लॉक फील्ड ऑफिसर-361
एमटीएस-306
कंप्यूटर असिस्टेंट-2178
कॉर्डिनेटर-1986
वीपी फैसिलिटेटर्स-2390
शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
- जिला परियोजना अधिकारी- पीजी और तीन साल का अनुभव. आयु सीमा 23 से 43 साल.
- अकाउंट्स ऑफिसर-पीजी और दो साल का अनुभव. आयु सीमा 23 से 43 साल.
- टेक्निकल असिस्टेंट- ग्रेजुशन, 6 महीने का डीसीए और एक साल का अनुभव. उम्र सीमा 21 से 40 साल.
- ब्लॉक डेटा मैनेजर-ग्रेजुएट+ कंप्यूटर एमएस ऑफिसर और एक साल का अनुभव. उम्र सीमा 21 से 40 साल.
- कम्युनिकेशन ऑफिसर-ग्रेजुएट+2 साल का अनुभव. उम्र सीमा 21 से 40 साल.
- ब्लॉक फील्ड ऑफिसर-ग्रेजुएट या 12वीं पास और दो साल का अनुभव. उम्र सीमा 18 से 38 साल.
- कंप्यूटर असिस्टेंट-12वीं पास+ 6 महीने का कंप्यूटर का डिप्लोमा. उम्र सीमा 18 से 38 साल.
- एमटीएस- ग्रेजुएट या 12वीं पास और दो साल का अनुभव. उम्र सीमा 18 से 40 साल.
- कॉर्डिनेटर- 12वीं पास, कंप्यूटर कोर्स. उम्र सीमा 18 से 40 साल.
- वीपी फैसिलिटेटर्स- 12वीं पास और कंप्यूटर कोर्स और एक साल का अनुभव. उम्र सीमा 18 से 38 साल.
अप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और एमओबीसी-350 रुपये
बीपीएल, एससी, एसटी और दिव्यांग-250 रुपये
चयन प्रक्रिया
राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी की ओर से निकाली गई भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/और या इंटरव्यू के माध्यम से होगा.
राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी भर्ती नोटिफिकेशन 2025
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 20:40 IST