![तिल द्वादशी 2025](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Til Dwadashi 2025 Upay: 9 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। शास्त्रों में माघ महीने की द्वादशी तिथि का बड़ा ही महत्व है। फिर चाहें वह माघ कृष्ण पक्ष की द्वादशी हो या शुक्ल पक्ष की द्वादशी। आपको बता दें कि द्वादशी तिथि में माधव की पूजा का विधान है। कहा भी गया है- अहोरात्रेण द्वादश्यां माघ मासे तु माधवम्। राजसूयम वाप्नोति कुलं चैव समुद्धरेत्।। अर्थात् माघ महीने की द्वादशी तिथि को दिन-रात उपवास करके माधव की पूजा करने से उपासक को राजसूर्य यज्ञ का फल प्राप्त होता है और वह अपने कुल का उद्धार करता है।
माना जाता है कि तिल की उत्पत्ति भी द्वादशी को हुई थी। इसलिए इस दिन मुख्य रूप से तिल से भगवान विष्णु की पूजा करने का और द्वादशी का व्रत करने का विधान है। इसके अलावा तिल द्वादशी के दिन तिल से स्नान और हवन का भी बहुत महत्व है। इस दिन ऐसा करने से व्यक्ति को खूब मान-सम्मान मिलता है, जीवन में प्रसिद्धि मिलती है, साथ ही हर तरह का लाभ मिलता है। लिहाजा इस दिन इस विशेष अवसर का आपको लाभ जरूर उठाना चाहिए। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि तिल द्वादशी के दिन किन उपायों को करना चाहिए।
1. अगर आप अपने जीवनसाथी की तरक्की सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो तिल द्वादशी के दिन आपको आटे को भूनकर उसका प्रसाद बनाना चाहिए और उसमें थोड़े-से तिल भी मिलाने चाहिए। अब इस प्रसाद से भगवान विष्णु को भोग लगाएं और उनकी विधि-पूर्वक पूजा करें। पूजा के बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण करें और थोड़ा-सा प्रसाद अपने जीवनसाथी को भी खाने के लिए दें।
2. अगर आप जीवन में अपनी बेहतर और लंबी आयु सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो तिल द्वादशी के दिन आपको पानी में थोड़े-से तिल मिलाकर भगवान का ध्यान करते हुए स्नान करना चाहिए।
3. अगर आपने अभी-अभी नया काम शुरू किया है और आप अपने काम की दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की देखना चाहते हैं, तो तिल द्वादशी के दिन आपको अपने घर पर या कार्यस्थल पर तिल से हवन करना चाहिए।
4. अगर आप अपने दांपत्य रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति लगाव बनाये रखना चाहते हैं, तो तिल द्वादशी के दिन आपको माधव मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- 'ऊँ माधवाय नमः।' इस प्रकार मंत्र जप के बाद भगवान को किसी मीठी चीज़ का भोग लगाएं।
5. अगर आप पढ़ाई-लिखाई में अपने टीचरों का सपोर्ट चाहते हैं, तो तिल द्वादशी के दिन आपको एक पीले रंग के कपड़े में थोड़े-से तिल बांधकर श्री विष्णु मंदिर में चढ़ाने चाहिए और भगवान से आशीर्वाद लेना चाहिए।
6. अगर आप हर क्षेत्र में मान-सम्मान पाना चाहते हैं, तो तिल द्वादशी के दिन आपको दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर उसमें थोड़े-से तिल डालने चाहिए और वह जल भगवान विष्णु को अर्पित करना चाहिए।
7. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों के पास हर तरह की सुख-सुविधा मौजूद हो, उन्हें जीवन में हर तरह का लाभ मिले, तो तिल द्वादशी के दिन आपको स्नान आदि के बाद विष्णु भगवान की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए और पूजा के समय तिल मिला हुआ एक लोटा जल भी जरूर रखना चाहिए। जब पूजा सम्पूर्ण हो जाये, तो भगवान का आशीर्वाद लेकर उस जल को सूर्यदेव को अर्पित कर दें।
8. अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो तिल द्वादशी के दिन आपको तिल पीसकर, उसमें थोड़ा-सा घी और शक्कर मिलाकर श्री विष्णु भगवान को भोग लगाना चाहिए। साथ ही श्री विष्णु भगवान के इस मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है - 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय।'
9. अगर परिवार के साथ आपके विचारों में अनबन बनी रहती है, तो तिल द्वादशी के दिन आपको श्री विष्णु भगवान के आगे घी का दीपक जलाना चाहिए और भगवान को तिल से बनी किसी मिठाई का भोग लगाना चाहिए।
10. अगर आप ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं, तो तिल द्वादशी के दिन आपको विष्णु स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। साथ ही भगवान को पीले पुष्प अर्पित करने चाहिए।
11. अगर आप अपने काम से जीवन में प्रसिद्धि पाना चाहते हैं, तो तिल द्वादशी के दिन आपको मंदिर में चने की दाल और गुड़ का दान करना चाहिए।
12. अगर आप अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं, तो तिल द्वादशी के दिन किसी ब्राह्मण को भोजन खिलाएं और ध्यान रहे भोजन में तिल जरूर शामिल हों। भोजन खिलाने के बाद ब्राह्मण को कुछ दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लें।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Vastu Tips: होली से पहले घर जरूर लाएं ये 7 चीजें, सकारात्मक ऊर्जा और खुशियां देंगी दस्तक