दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद सरकार बनने जा रही है। दिल्ली की कई ऐसी सीटें हैं जहां बहुत कम मार्जिन से कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है। इनमें एक ऐसी ही सीट संगम विहार है, जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने हारते-हारते जीत का सफर तय किया है।
कुछ सौ वोट से जीते बीजेपी प्रत्याशी
दिल्ली की संगम विहार विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की हार-जीत का मुकाबला रोमांचक रहा। 16वें राउंड तक आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी दिनेश मोहनिया आगे रहे। यहां लगभग तय हो गया था कि बहुत कम मार्जिन से ही सही 'आप' उम्मीदवार दिनेश मोहनिया की जीत पक्की है। जैसे ही 17वें राउंड के वोटों की गिनती शुरू हुई तो पासा बीजेपी उम्मीदवार के पाले में चला गया। 17वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी आगे निकल गए और ऐसे में उन्हें हारते-हारते जीत मिली गई। बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी ने यहां से 344 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। वहीं, तीसर नंबर पर कांग्रेस के हर्ष चौधरी रहें।