दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं और सभी सीटों पर 5 फरवरी को एक साथ चुनाव हुए थे। आज यानी 8 फरवरी को सभी सीटों पर हुए मतदान की गिनती की गई और खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट हो गया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत का सफर यहीं तक था। भाजपा ने चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है और अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ पेज और क्रिएटर्स जमकर मीम बना रहे हैं और अरविंद केजरीवाल को उन्होंने निशाना बनाया है। लेकिन इस मीम यात्रा में अरविंद केजरीवाल अकेले नहीं हैं। उनके साथ राहुल गांधी और ओझा सर पर भी खूब मीम बन रहे हैं। आइए आपको वायरल हो रहे मीम्स दिखाते हैं।
आ बैल मुझे मार
पहला मीम जो वायरल हो रहा है उसमें अरविंद केजरीवाल लोगों से कह रहे हैं कि अगर आपने कमल का बटन दबाया तो मुझे दोबारा जेल जाना पड़ेगा। और फिर जो दिखा आप खुद देख लें।
WWE रिंग में हारे केजरीवाल
इस मीम में नजर आ रहा है कि एक शख्स बहुत ही जोश के साथ रिंग में उतरता है मगर उतनी ही आसानी से हार जाता है। हारने वाले पर केजरीवाल का चेहरा लगाया हुआ है और जीतने वाले पर PM मोदी का चेहरा है।
कांग्रेस की उल्टी रेस
इस मीम में नजर आ रहा है कि रेस के लिए सभी एक ही दिशा में देखते हुए रेस के लिए तैयार हैं मगर कांग्रेस उल्टी दिशा में देखते हुए रेस के लिए तैयार है।
जीरो चेक कर लो सर
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी के चेहरे पर राहुल गांधी का चेहरा लगा हुआ है और लिखा है- 'जीरो चेक कर लो सर।'
राजा कभी अकेले चुनाव नहीं हारता
अगला जो मीम वायरल हो रहा है उसमें ओझा सर की तस्वीर नजर आ रही है और पोस्ट में कैप्शन में लिखा है, 'राजा कभी अकेले चुनाव नहीं हारता, पूरी पार्टी को ले डूबता है।'
राजा का व्यक्तित्व
अगले वायरल मीम में ओझा सर की वोट देने के बाद की तस्वीर है और उस पर लिखा है, 'जीत क्या जीत? हार में भी लोग आपकी बात करें, ये होती है राजा मेंटलिटी। आप हार रहे हो लेकिन हर जगह आपकी चर्चा हो, ये होता है राजा का व्यक्तित्व।'
ये भी पढ़ें-