Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 14:21 IST
Delhi Chunav Result: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. AAP को 70 में से महज 23 सीटें मिलीं. पार्टी के दो सबसे बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया तक को हार का सामना करना पड़ा. आप की इ...और पढ़ें
![AAP के तिनके बिखेरने में पंजे का कितना रोल? आ गया कांग्रेस का जवाब AAP के तिनके बिखेरने में पंजे का कितना रोल? आ गया कांग्रेस का जवाब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/AAP-2025-02-9745947d885f8d5096f129a062f2c90e.jpeg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के लिए क्या सच में कांग्रेस जिम्मेदार है?
हाइलाइट्स
- दिल्ली चुनाव में AAP को 70 में से 23 सीटें मिलीं.
- अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए.
- कांग्रेस ने AAP की हार के लिए खुद को जिम्मेदार नहीं माना.
नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव के रिजल्ट में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में सरकार बनाने का ख्वाब देख रही आप 70 सदस्यीय विधानसभा में महज 23 सीटों पर सिमट कर रह गई है. पार्टी के दो सबसे बड़े चेहरा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया तक को हार का सामना करना पड़ा है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने आम आदमी पार्टी की इस हार के लिए इंडिया गठबंधन के सहयोगी की लड़ाई पर ठीकरा फोड़ा है. दरअसल AAP और कांग्रेस दोनों ही विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन दिल्ली में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या AAP की इस करारी हार के लिए सच में कांग्रेस जिम्मेदार है? इस सवाल पर अब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता का जवाब आ गया है. सुप्रिया श्रीनेत ने साफ कहा कि आम आदमी पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है.
सुप्रीय श्रीनेत ने कर दिया भविष्य का इशारा
समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में श्रीनेत ने कहा, ‘आप को जिताने की जिम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है… हम उपजाऊ राजनीतिक गढ़ों की तलाश करेंगे और उन्हें जीतने की कोशिश करेंगे, और दिल्ली एक ऐसी जगह है, जहां हम 15 साल से सरकार में हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी जिम्मेदारी आप को जिताने की नहीं है, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है जोश से भरा अभियान चलाना और चुनाव को जितना संभव हो सके मजबूती से लड़ना.’
उन्होंने कहा कि इस तर्क से देखें तो अरविंद केजरीवाल गोवा, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड में चुनाव लड़ने गए… और गोवा-उत्तराखंड में हमारे और बीजेपी के बीच वोट-शेयर का अंतर ठीक उतना ही था, जितना वोट आप को मिला.’ उन्होंने कहा कि अगर इन राज्यों में आम आदमी पार्टी नहीं होती तो बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता था.
दिल्ली में आप की करारी हार के अलावा कांग्रेस का भी प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहे हैं. इसे लेकर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, ‘हम इस बात को स्वीकार करते हैं कि हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. शायद लोगों को हम पर भरोसा नहीं हुआ. दिल्ली के लोगों को ऐसा लगा होगा कि शायद हम उन्हें अच्छी सरकार नहीं दे पाएंगे, इसलिए उन्होंने हमें चुनना जरूरी नहीं समझा.’
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, उनसे जब पूछा कि कांग्रेस अधिकांश सीटों पर पिछड़ती हुई नजर आ रही है, तो उस पर उन्होंने कहा कि पिछड़ने की बात नहीं है. हमें इस बात की पूरी उम्मीद थी कि हम 12 से 14 फीसदी वोटिंग हासिल करने में सफल रहेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. उन्होंने कहा कि बिल्कुल, हमें यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि हम दिल्ली के लोगों के दिलों में जगह बनाने में पूरी तरह से विफल साबित हुए, जो कि हम सभी के लिए निराशा की बात है.
केजरीवाल की हार में संदीप दीक्षित का कितना रोल
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है. वह नई दिल्ली सीट से 3,186 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. यहां से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की. वहीं संदीप दीक्षित को यहां 4500 से अधिक वोट मिले हैं. इस तरह से यह माना सकता है कि केजरीवाल की हार के लिए कहीं न कहीं संदीप दीक्षित का थोड़ा हाथ तो जरूर है.
वहीं, जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को भी हार का मुंह देखना पड़ा. यहां भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने 1,844 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. हार के बाद मीडिया से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव हम सभी लोगों ने बहुत ही मेहनत से लड़ा. जंगपुरा विधानसभा के लोगों ने हमें बहुत प्यार और सम्मान दिया. लेकिन, हम पीछे रह गए. जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि वो जंगपुरा की समस्या को हल करेंगे. अब देखते हैं, क्या करना है. हम विश्लेषण करेंगे कि गलती कहां हुई.
इसके अलावा कालकाजी सीट से ‘आप’ की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री आतिशी ने जीत हासिल की है, जबकि यहां रमेश बिधूड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से ‘आप’ के दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा है और भाजपा के उमंग बजाज ने जीत हासिल की है.
कोंडली विधानसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत हासिल की है. कस्तूरबा नगर विधानसभा से भाजपा नेता नीरज बसोया को जीत हासिल की है. इसके अलावा, ‘आप’ के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को मालवीय नगर से हार का मुंह देखना पड़ा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 14:21 IST