Agency:Local18
Last Updated:February 08, 2025, 17:38 IST
Indian Railways: आद्रा मंडल में 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक इंजीनियरिंग, ट्रेक्शन और सिग्नल विभाग द्वारा साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक प्रस्तावित है. लिहाजा हटिया-बर्द्धमान और धनबाद-झारग्राम सहित 6 जोड़ी ट्रेनों को र...और पढ़ें
![हटिया-बर्द्धमान व धनबाद-झारग्राम रद्द, टाटा-हटिया का बदला मार्ग हटिया-बर्द्धमान व धनबाद-झारग्राम रद्द, टाटा-हटिया का बदला मार्ग](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4957649_atrainmovingwithelectricsupport_watermark_05022025_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
भारतीय रेल की फाइल फोटो
हाइलाइट्स
- हटिया-बर्द्धमान और धनबाद-झारग्राम ट्रेनें रद्द
- 10-16 फरवरी 2025 तक कई ट्रेनें प्रभावित
- टाटा-हटिया एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया
Train News: रेलवे ने हटिया – बर्द्धमान और धनबाद – झारग्राम सहित 6 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. टाटानगर – आसनसोल – बाराभुम एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है. वहीं, टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस का मार्ग बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है. दरअसल, आद्रा मंडल में 10 फरवरी (सोमवार) से 16 फरवरी 2025 (रविवार) तक इंजीनियरिंग, ट्रेक्शन और सिग्नल विभाग द्वारा साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक प्रस्तावित है. लिहाजा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहने वाला है.
रद्द की गई ट्रेनें
1- गाड़ी संख्या 18019/18020 (झारग्राम – धनबाद – झारग्राम ) दिनांक: 10 फरवरी, 13 फरवरी और 16 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी.
2- गाड़ी संख्या 13503/13504 (बर्द्धमान – हटिया – बर्द्धमान) दिनांक: 10 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी.
3- गाड़ी संख्या 68090/68089 (आद्रा – मिदनापुर – आद्रा) दिनांक: 10 फरवरी, 14 फरवरी और 16 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी.
4- गाड़ी संख्या 68046/68045 (आसनसोल – आद्रा – आसनसोल) दिनांक: 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी.
5- गाड़ी संख्या 63594/63593 (आसनसोल – पुरूलिया – आसनसोल) दिनांक: 10 फरवरी, 14 फरवरी और 15 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी.
6- गाड़ी संख्या 68053/68054 (आद्रा – बाराभुम – आद्रा) दिनांक: 10 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी.
संक्षिप्त-परिसमाप्ति/संक्षिप्त-प्रारंभ:
1- गाड़ी संख्या 68056/68060 (टाटानगर – आसनसोल – बाराभुम) दिनांक: 10 फरवरी और 15 फरवरी 2025 को आद्रा पर शॉर्ट-टर्मिनेट/शॉर्ट-ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तन की गई ट्रेन
1- गाड़ी संख्या 18601 (टाटा – हटिया) दिनांक: 14 फरवरी 2025 को चांडील -पुरूलिया- कोटशीला-मूरी के बजाय चांडील- गुंडा बिहार- मूरी मार्ग से चलेगी.
नियंत्रित की गई ट्रेन:
1- गाड़ी संख्या 18035 (खड़गपुर – हटिया) दिनांक: 10.02.2025 को खंड में नियंत्रित किया जाएगा.
यात्रियों के लिए अनुरोध:
रेलवे सभी यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे उपरोक्त परिवर्तनों को ध्यान में रखें और अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं. संबंधित स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित घोषणाएं की जाएंगी.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 17:38 IST