ऋतिक रोशन को हीरो नहीं, मजदूर बनाना चाहते थे कादर खान, क्रिश स्टार का खुलासा

3 hours ago 2

Last Updated:February 08, 2025, 17:36 IST

Hrithik roshan connected kader khan: ऋतिक रोशन ने एक बार इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक वक्त ऐसा भी आया कि जब अभिनेता कादर खान ने उनकी जिंदगी नरक बना दी थी. अगर वो प्यार कादर खान की बात मान लेते तो हीरो नहीं बल्कि कि...और पढ़ें

ऋतिक रोशन को हीरो नहीं, मजदूर बनाना चाहते थे कादर खान, क्रिश स्टार का खुलासा

ऋतिक रोशन एक बार कादर खान को लेकर बातचीत की थी

हाइलाइट्स

  • अगर मान लेते कादर खान की बात, हीरो नहीं किसी के घर की मजदूरी कर रहे होते ऋतिक रो
  • ऋतिक ने बताया था कि कादर खान ने उन्हें हीरो नहीं बल्कि एक मैकेनिक बनने की सलाह
  • ऋतिक ने कहा था कि कादर खान ने उनकी जिंदगी नरक बना दी

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भारतीय सिनेमा के जाने- माने स्टार हैं और हमेशा ही अपने अभिनय को लेकर चर्चा में रहते हैं. अभिनय के अलावा उन्होंने अपने लुक और डांस के लिए मशहूर ऋतिक रोशन ने कहो ना प्यार है में अपने डेब्यू से दर्शकों को इंप्रेस किया था. इससे पहले, उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया था और हमेशा से अभिनय करने की इच्छा रखते थे. हालांकि, पिता राकेश रोशन ने बेटे को बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले एक चेतावनी दी थी. साथ ही कहा था कि किस तरह से एक बार कादर खान ने उनकी जिंदगी नरक बना दी थी. इसी पर यहां हम चर्चा कर रहे हैं.

दरअसल, राकेश रोशन ने एक अभिनेता के रूप में संघर्षों का सामना किया था, इसलिए वे नहीं चाहते थे कि ऋतिक भी उसी दौर से गुजरें. उन्होंने उन्हें सलाह दी कि अगर अभिनय में काम नहीं चलता है तो उन्हें एक बैकअप करियर रखना चाहिए. मास्टरक्लास पर अनुपमा चोपड़ा के साथ पिछले एक इंटरव्यू में ऋतिक ने साझा किया कि उन्होंने स्पेशल इफेक्ट्स पर स्टडी करने पर भी विचार किया था. इंटरव्यू के दौरान जब ऋतिक से उनके बैकअप करियर की योजनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि कैसे दिग्गज अभिनेता कादर खान ने उनके रास्ते को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जिंदगी को नरक में भेजने जैसा कर दिया.

कादर की बात मानते तो ये काम करते ऋतिक रोशन
अभिनेता ने उसी इंटरव्यू के दौरान याद किया कि उनके पिता, इंडस्ट्री में संघर्षों से वाकिफ थे, उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें एक करियर ऑप्शन चुनना चाहिए. तब कादर खान ने राकेश रोशन को सलाह दी कि अगर ऋतिक स्पेशल इफेक्ट्स करना चाहते हैं तो उन्हें भागूभाई पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए, जिससे उनके लिए यह अनुभव काफी चुनौतीपूर्ण हो गया. ऋतिक रोशन ने कहा था, ‘हां, वो मेरी जिंदगी का सबसे डरावना वक्त है. मैं एक्टर बनना चाहता था. मेरे पापा ने जो स्ट्रगल किया था, उसके बारे में सोचकर उन्होंने मुझे आगाह किया था. उन्होंने कहा था कि तुम्हारे पास बैकअप में कुछ न कुछ तो होना चाहिए. और फिर मेरी जिंदगी में बहुत प्यारे व्यक्ति आए जो कि मिस्टर कादर खान हैं और उन्होंने मेरी जिंदगी नरक बना दी….’

ऋतिक को भागुभाई पॉलिटेक्निक कॉलेज रहे थे कादर खान

ऋतिक ने आगे बताया कि कादर खान की सलाह पर उनके पिता ने उन्हें भागुभाई पॉलिटेक्निक में शामिल होने पर जोर दिया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया को याद करते हुए सवाल किया कि भागुभाई क्या थे. राकेश ने बताया कि कॉलेज उन्हें टैक्निकल स्किल से लैस करेगा, जैसे एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर ठीक करना, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनके पास बैकअप करियर हो. ऋतिक ने आगे बताया कि बादमें पापा घर आए और मुझसे कहा कि तुम्हें ये करना ही होगा. तुम्हें भगुभाई जाना होगा. मैंने पूछा कि ये भगुभाई क्या है? तो पापा ने कहा कि ये पॉलिटेक्निक कॉलेज है. तुम्हें इसमें जाना होगा और जब तुम कॉलेज करके निकलोगे तो तुम एसी ठीक कर पाओगे.फ्रिज ठीक कर पाओगे.’

ऋतिक ने मानी दिल की बात और बन गए अभिनेता
हालांकि, बाद में ऋतिक रोशन ने एक्टिंग का रास्ता चुना और ‘कहो ना प्यार है’ से शुरुआत की. अभिनेता ने अपनी फिल्म में ही ऐसा परफोर्म किया कि हमेशा के लिए अभिनय के रास्ते खुल गए. गौरतलब है कि कहो ना प्यार है ने ऋतिक को रातोंरात स्टार बना दिया. लेकिन इसके बावजूद उन्हें जल्द ही फ्लॉप फिल्मों की एक सीरीज के साथ असफलताओं का सामना करना पड़ा. इस दौर ने उन्हें बहुत परेशान किया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल भी खुलासा कर चुकी थीं इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान ऋतिक काफी परेशान थे.

अभिनेता बनाने के लिए गिरवी रखा गया था घर और कार
अमीषा ने ऋतिक के संघर्ष के दौर के दौरान उनके साथ हुई बातचीत को याद किया. उन्होंने बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में देने पर अपनी निराशा व्यक्त की, जबकि उनकी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा थी. तब उन्होंने कहा कि उतार-चढ़ाव इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. ऋतिक रोशन ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता राकेश रोशन ने उन्हें लॉन्च करने के लिए बहुत बड़ा वित्तीय जोखिम उठाया था. कहो ना प्यार है की लागत लगभग 3 करोड़ रुपये थी, इसलिए उनका घर और कार गिरवी रख दी गई थी. राकेश रोशन की पहली इन-हाउस प्रोडक्शन फिल्म खुदगर्ज के लिए भी ऐसा ही जोखिम उठाया गया था, हालांकि, वे दोनों फिल्मों के लिए सफल हुए थे और कर्ज के तले दबने से बच गए.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 08, 2025, 17:36 IST

homeentertainment

ऋतिक रोशन को हीरो नहीं, मजदूर बनाना चाहते थे कादर खान, क्रिश स्टार का खुलासा

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article