![PM MODI](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दे रहा है और वह जमकर उत्सव मना रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचने वाले हैं। यहां वह कार्यकर्ताओं और देश को संबोधित करेंगे।
बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। गृह मंत्री अमित शाह भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस वक्त मुख्यालय में मौजूद हैं और सभी पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं।
नोट- कॉपी में लाइव अपडेट्स जारी हैं, कृपया इस पर बने रहें।