Last Updated:February 08, 2025, 11:17 IST
Delhi New CM Kaun: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को बहुमत मिलती दिख रही है. संभावित मुख्यमंत्रियों में रमेश बिधूड़ी, परवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता के नाम चर्चा में हैं.
![बिधूड़ी, परवेश वर्मा या विजेंद्र गुप्ता... इनमें से किस पर दाव लगाएगी बीजेपी? बिधूड़ी, परवेश वर्मा या विजेंद्र गुप्ता... इनमें से किस पर दाव लगाएगी बीजेपी?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-New-CM-Kaun-Banega-Mukhyamantri-ramesh-bidhuri-parvesh-verma-vijendra-gupta-1-2025-02-e8cc2052356458ec270ac5383ec430aa.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
BJP की ओर से संभावित मुख्यमंत्रियों के नाम भी आने लगे हैं. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- दिल्ली में BJP को बहुमत मिलने की संभावना है.
- रमेश बिधूड़ी, परवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता CM पद के दावेदार हैं.
- बिधूड़ी, वर्मा और गुप्ता के नाम चर्चा में हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे आने लगे हैं. रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलती दिख रही है. ऐसे में BJP की ओर से संभावित मुख्यमंत्रियों के नाम भी आने लगे हैं. फिलहाल रेस में कालकाजी से BJP उम्मीदवार रेमश बिधूड़ी, नई दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार परवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता का नाम चर्चा में है.
इसके कई कारण है. सबसे बड़ा कारण है कि रमेश बिधूड़ी दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव मैदान में है. अगर वह जीतते हैं तो वह अभी की मुख्यमंत्री को हराएंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी मजबूत हो जाएगी. पहले भी कई बार मुख्यमंत्री के नाम पर उनके नाम की चर्चा हो चुकी है.
परवेश वर्मा भी दावेदार
वहीं परवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. वह इस बार AAP के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में हैं. अगर वह जीतते हैं तो उनकी भी दावेदारी मजबूत हो जाएगी.
विजेंद्र गुप्ता कैसे दावेदार
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं. वह दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं. गुप्ता दूसरी बार मैदान में हैं. वह जीतते हैं तो वह जीत की हैट्रीक लगाएंगे. ऐसे में उनकी दावेदारी मजबूत है. अब देखना होगा कि भाजपा मुख्यमंत्री पद के लिए किस पर दाव लगाती है.
First Published :
February 08, 2025, 11:17 IST