Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 14:35 IST
Meerut: गन्ने की फसल के आसपास अक्सर जंगली घास उग आती है तो इसे बहुत नुकसान पहुंचाती है. दवा डालकर हटाने से ये प्रोसेस लंबा हो जाता है और खर्च भी बहुत आता है. पर अब इस समस्या का हल निकल आया है. ये मशीन आसानी से ...और पढ़ें
सांकेतिक यत्र फोटो
हाइलाइट्स
- 'शुगर केन वाइडर' से गन्ने के पास की घास हटाएं.
- कम खर्च में गन्ने की फसल को नुकसान नहीं.
- कीमत लगभग 1,30,000 रुपये, सब्सिडी की संभावना.
मेरठ. आज के समय में किसान उन फसलों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिनसे उन्हें बेहतर पैदावार और अच्छा मुनाफा मिल सके. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, खासकर मेरठ, में बड़ी मात्रा में गन्ने की खेती होती है. लेकिन गन्ने की बुवाई के बाद खेतों में घास उगने की समस्या आम होती है, जो फसल की वृद्धि में बाधा डालती है. इससे किसानों की चिंता बढ़ जाती है, लेकिन अब ‘शुगर केन वाइडर’ इस समस्या का समाधान बनकर आया है.
कम खर्च में निकला हल
मेरठ के किसान मुकेश कुमार बताते हैं कि गन्ने की बुवाई के बाद खेत में तरह-तरह की घास उग जाती है, जिससे गन्ने की ग्रोथ प्रभावित होती है. इसे हटाने के लिए किसान अलग-अलग दवाइयों का उपयोग करते हैं, जिससे लागत भी बढ़ जाती है. लेकिन ‘शुगर केन वाइडर’ इस समस्या को कम खर्च में हल कर सकता है.
फसल को नहीं होता नुकसान
इस यंत्र को गन्ने की फसल के पास चलाने से गन्ने को बिना नुकसान पहुंचाए आसपास की घास आसानी से कट जाती है. इसका कटर ब्लेड घास को जड़ से साफ करता है और फसल को स्वस्थ बनाए रखता है. ‘शुगर केन वाइडर’ को ट्रैक्टर से जोड़ा जाता है, जैसे अन्य खेती के यंत्रों को लगाया जाता है. इसके बाद इसका इस्तेमाल करके गन्ने के आसपास उगी फालतू घास को आसानी से काट दिया जाता है.
इतनी है कीमत
इसकी कीमत लगभग 1,30,000 रुपये रखी गई है. हालांकि, अभी इस पर किसी प्रकार की सरकारी सब्सिडी उपलब्ध नहीं है, लेकिन भविष्य में सब्सिडी मिलने की संभावना जताई जा रही है. यह यंत्र गन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि इससे मेहनत और लागत दोनों की बचत होती है, साथ ही फसल की उपज भी बेहतर होती है. आप भी इस यंत्र के इस्तेमाल से फसल को नुकसान पहुंचाए बिना गन्ने के आसपास उगने वाले फालतू पेड़ों को आराम से हटा सकते हैं.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 14:35 IST
अब चुटकियों में हटेगी गन्ने के आसपास उगी जंगली घास, खर्च भी होगा मामूली