![Himesh Reshamia](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बीते शुक्रवार को बॉलीवुड की 2 फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। इनमें से एक फिल्म बॉलीवुड के स्टारकिड्स जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा रही। वहीं दूसरी हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म बैडएस रविकुमार रही। दोनों ही फिल्मों के बीच पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिली। हालांकि हिमेश रेशमिया ने दूसरे दिन भी इस फिल्म की कमाई को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है। वहीं लवयापा ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर दूसरे दिन भी मेकर्स को निराश किया है। वीकेंड के दिन भी लवयापा बॉक्स ऑफिस पर कोई खास इम्प्रेशन नहीं छोड़ पाई है।
दूसरे दिन भी लवयापा मेकर्स को मिली निराशा
बता दें कि आमिर खान के लाडले जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर दोनों की जोड़ी को काफी तारीफें मिली थीं। फिल्म रिलीज से पहले काफी बज बनाए हुई थी। लेकिन रिलीज के बाद ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। बड़े बजट से बनी इस फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। वहीं अब सेकनिल्क के मुताबिक दूसरे दिन 59 लाख रुपयों का ही कलेक्शन कर पाई है। अब तक फिल्म ने 2 दिनों में 1.74 करोड़ रुपयों की कमाई भारत में कर ली है। इस फिल्म की दूसरे दिन की कमाई पहले दिन से कम रही है। वीकेंड के पहले दिन फिल्म की कमाई में बढोत्तरी की उम्मीद थी। इसके बाद भी ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
हिमेश रेशमिया की फिल्म का भी बुरा हाल
हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म बैडएस रविकुमार की फिल्म ने भले ही पहले दिन 2.75 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। सेकनिल्क के मुताबिक फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन 92 लाख रुपयों का कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म का 2 दिनों का कलेक्शन 3.67 करोड़ के पार पहुंच गया है। हिमेश रेशमिया की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही लवयापा के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन इसके बाद भी फिल्म कोई खास कमाई नहीं कर पा रही है। फिल्म में हिमेश रेशमिया के साथ प्रभुदेवा भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि वीकेंड के दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों की कितनी कमाई होती है।