Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 17:53 IST
Patna IGIMS New Medical College And Hospital: पटना के आईजीआईएमएस परिसर में 500 बेड वाला मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल बन रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 280 करोड़ की लागत से निर्मित 200 बेड वाले ब्लॉक ए एवं डी का ...और पढ़ें
चिकित्सा महाविद्यालय, IGIMS पटना
हाइलाइट्स
- सीएम नीतीश ने 200 बेड वाले ब्लॉक ए और डी का उद्घाटन किया.
- आईजीआईएमएस में 500 बेड वाला नया अस्पताल बन रहा है.
- नए अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं और एयरपोर्ट जैसी वेटिंग हॉल है.
पटना. राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अब मरीजों को बेड की दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए 500 बेड वाला चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल बनाया जा रहा है. इसका एक हिस्सा बिहार के लोगों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने सौंप दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के परिसर में स्थित चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भवन में 280 करोड़ रूपये लागत की 200 बेड वाले ब्लॉक ए एवं ब्लॉक डी का आज उद्घाटन किया. आपको बता दें कि सभी 500 बेड की सुविधा बहाल होने से IGIMS में बेड की कुल संख्या लगभग 1700 हो जाएगी.
नए अस्पताल की जान लें खासियत
नए अस्पताल भवन के ग्राउंड फ्लोर के ब्लॉक ए में रेडियोलॉजी विभाग और ब्लॉक डी में किचन, एमजीपीएस सर्विस ब्लॉक है. फर्स्ट फ्लोर के ब्लॉक ए में गायनेकोलॉजी कंपलेक्स और ब्लॉक डी में गायनेकोलॉजी वार्ड के लिए 60 बेड उपलब्ध है. सेकेंड फ्लोर के ब्लॉक ए में पेडियाट्रिक और एनआईसीयू एवं पीआईसीयू में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 10 बेड उपलब्ध है जबकि ब्लॉक डी में पेडियाट्रिक वार्ड के लिए 60 बेड उपलब्ध है. थर्ड फ्लोर के ब्लॉक ए में मेडिसीन डिपार्टमेंट तथा आईसीयू और एमआईसीयू में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 10 बेड उपलब्ध है.
फिफ्थ फ्लोर पर है डायलिसिस की सुविधा
नए अस्पताल भवन के ब्लॉक डी में मेडिसीन वार्ड के लिए 10 बेड उपलब्ध है. फोर्थ फ्लोर के ब्लॉक ए में सर्जरी डिपार्टमेंट और बीआईसीयू एवं एसआईसीयू के लिए 10 बेड उपलब्ध है जबकि ब्लॉक डी में प्रशासनिक विभाग तथा लेक्चरर थियेटर है. फिफ्थ फ्लोर के ब्लॉक ए में ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट तथा आरआईसीयू एवं डायलिसिस के लिए 10 बेड उपलब्ध है. ब्लॉक डी में प्राइवेट रूम के लिए 20 बेड उपलब्ध है. सिक्थ फ्लोर के ब्लॉक ए में मेडिकल रिकॉर्ड और ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है. वहीं ब्लॉक डी में प्राइवेट रूम के लिए 20 बेड उपलब्ध है.
एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं
इस भवन की हर फ्लोर पर अलग-अलग विभाग है और उन विभागों से संबंधित सभी सुविधाएं एक ही फ्लोर पर उपलब्ध है. इससे मरीजों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सारे काम एक ही फ्लोर पर होगा. प्रत्येक विभाग के लिए अलग-अलग फ्लोर निर्धारित किया गया है. उस फ्लोर पर ओपीडी से लेकर ओटी, डॉक्टर्स चैंबर, वार्ड सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा, विभागाध्यक्ष अपने विभाग की निगरानी कैमरों के माध्यम से कर सकेंगे. इसमें मरीजों और परिजनों के लिए कई मॉडर्न सुविधाएं हैं.
परिजनों के बैठने के लिए एयरपोर्ट जैसा वेटिंग हॉल है. पीने का पानी, साफ शौचालय की व्यवस्था, मरीजों को लाने-ले जाने के लिए ट्रॉली और लिफ्ट की सुविधा है. बेड, ड्रेस की धुलाई के लिए लाउंड्री की सुविधा और अत्याधुनिक किचेन भी है. 150 कारों के लिए बेसमेट पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त अस्पताल भवन परिसर में अलग से शवगृह भवन और विद्युत सबस्टेशन भवन का भी निर्माण किया गया है.
First Published :
February 08, 2025, 17:53 IST