Last Updated:February 08, 2025, 17:52 IST
एक युवती ने उस तोहफे की अनपैकिंग का वीडियो शेयर किया जो उसके लिए 28 साल पहले तैयार किया गया था. उसकी दादी ने 1996 में जब वह 5 साल की थी उसके लिए यह गिफ्ट पैक कर रखवा दिया था कि उसे उसकी शादी पर दिया जाए. गिफ्ट ...और पढ़ें
![28 साल पुराने तोहफे से भावुक हुई दुल्हन, दादी ने मरने से पहले तैय 28 साल पुराने तोहफे से भावुक हुई दुल्हन, दादी ने मरने से पहले तैय](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Wedding-gift-2025-02-b04400985fc1c13fb0449156e1898ab4.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
तोहफा पुराने समय का था इसलिए और भी खास हो गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हर बुजुर्ग की ख्वाहिश होती है कि वह दुनिया छोड़ने से पहले अपने नाती पोतों की शादी देख ले. ऐसा कहने वाले तो बहुत मिलते हैं. पर क्या आपने किसी ऐसे शख्स के बारे में सुना है जिसने मरने से पहले ही अपने पोते, पोती, नाती या नातिन के लिए उसकी शादी का तोहफा छोड़ा हो क्योंकि वह जीते जी उसकी शादी नहीं देख पाएगी? लेकिन एक दुल्हन को ऐसा ही तोहफा मिला जिसे खोलते समय वह बहुत भावुक हो गई क्योंकि वह तोहफा उसके लिए 28 साल पहले तैयार किया गया था.
28 साल पहले ही
न्यू जर्सी, यूएसए की कोलीन केरिगन ने 17 मई 2024 को अपने पति टिम से शादी की. कोलीन ने सोशल मीडिया पर इस खुशी से भरपूर मौके को अपने जीवन का बेस्ट दिन बताया. वैसे तो उसे शादी पर कई तोहफे मिले पर पर एक तोहफे ने उसे बहुत भावुक किया क्योंकि वह उसे उसकी दादी ने दिया था जो कि 28 साल पहले ही गुजर गई थी.
1996 में ही तैयार कर दिया था तोहफा
कोलीन की चाची ने उसे यह तोहफा देते हुए हैरान कर दिया और बताया कि जब उसकी दादी का निधन हुआ था, तो कोलीन केवल 5 साल की थी. लेकिन उससे पहले 1996 में ही उन्होंने कुछ सामान उसकी वेडिंग गिफ्ट के तौर पैक करा दिया था. इस गिफ्ट के अनपैकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने बहुत पसंद किया है.
पुराने अखबारों ने किया भावुक
कोलीन ने कैप्शन में लिखा कि जब आप 28 साल पुराने वेडिंग तोहफे को खोलते हैं और उस दौरान पुरानी यादों के दौर में चले जाते हैं. वीडियो में अनपैकिंग के दौरान उस समय के अखबारों के पन्ने थे जिन पर साल 1996 की तारीख थी. कोलीन के लिए ये अखबार तक बहुत कौतूहल भरे थे. लेकिन जब लोगों ने उन अखबारों में लिपटे चीनी मिट्टी के बर्तन देखे तो वे भी हैरान हुए बिना नहीं रहे.
यह भी पढ़ें: Viral video: होटल के कमरे में जैसे ही घुसा शख्स, अंदर का नजारा देख होश हुए फाख्ता!
यह तोहफा असल में रॉयल वॉर्सेस्टर का ईव्सहम गोल्ड चायना कलेक्शन निकला जिसमें सुनहरे किनारों वाली सफ़ेद प्लेटें, कटोरे, कप और जग थे. सभी में ईव्सहम घाटी की सर्दियों के फलों की सजवाट थी. कलेक्शन के वीडियो को इंस्टाग्राम पर 70 हजार लाइक्स मिले और कमेंट में लोगों ने भी अपने अनुभव शेयर किए और बताया कि उन्हें भी अपने रिश्तेदारों से इसी तरह के सुंदर गिफ्ट मिल चुके हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 17:52 IST
Viral Video: 28 साल पुराने तोहफे से भावुक हुई दुल्हन, दादी ने मरने से पहले तैय