Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 14:28 IST
पाकिस्तान में लोगों की आंखों में डर और दिलों में दहशत बरकरार है. हर वक्त हिंसा, अनहोनी और धर्म परिवर्तन का भय आज भी सत्ता रहा है. पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए हिन्दू परिवारों को आज भी अपनों को लेकर डर सत...और पढ़ें
पाकिस्तान में आज भी हो रहे जबरन निकाह
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. कहते हैं कि इस दुनिया में मां के बाद मादरे ज़मी से हर इंसान को सबसे ज़्यादा मुहब्बत होती है, लेकिन अगर हजारों परिवार अपनी मादरे ज़मी को छोड़कर पराए मुल्क के लिए रुख़सत लेता है, तो वजह भी बहुत बड़ी होती है. यह महज चंद लाइनें नहीं, हजारों परिवार की हकीकत है, जो सरहद के उस पार से इस पार बसने को आ रहे हैं.
हिन्दू परिवारों की बेटियों को करते है अगवा
पाकिस्तान में लोगों की आंखों में डर और दिलों में दहशत थी. हर वक्त हिंसा, अनहोनी और धर्म परिवर्तन का भय आज भी सत्ता रहा है. पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए हिन्दू परिवारों को आज भी अपनों को लेकर डर सता रहा है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थार, पारकर, हैदराबाद, कराची, शिकारपुर, नवाबशाह, बाडिन, टांडो मुहम्मद खान, मटियारी, टांडो अल्लाहयार, और सांघार जिलों में रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दू परिवारों के साथ, वहां के बहुसंख्यक समुदाय के अत्याचारों की इंतहा हो गई है.
खिलाफ उठाने पर कर देते है कत्ल
अल्पसंख्यक परिवारों की नाबालिग बच्चियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन, अगवा कर निकाह करने के साथ-साथ विरोध करने पर सरे आम कत्ल की घटनाओं से डरकर, हजारों परिवार भारत के वीजा पर पूरे कुनबे के साथ भारत आ रहे हैं और यहां आकर वहीं के होकर रह जाते हैं. पाकिस्तान से भारत आए हिन्दू परिवारों से लोकल18 बाड़मेर संवाददाता मनमोहन सेजू ने बातचीत की, तो आज भी उनके जहन में पाकिस्तान की वह घटनाए सुनकर डर पैदा हो जाता हैं.
अगवा कर अधेड़ उम्र के बुजुर्गों से करवा देते है शादी
बाड़मेर के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हिन्दू परिवारों के पिता के लिए अब चुनौती हो गया है कि कैसे वे अपनी बेटियों को बचाकर रखें. पाकिस्तान में हो रहे अत्याचारों से तंग आकर भारत आए निम्बराज सिंह ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आज भी हालात जस का तस बने हुए हैं. नाबालिग हिन्दू बेटियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है; इतना ही नहीं, अधेड़ और बुजुर्गों के साथ निकाह करवाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से लगाई गुहार
वही, पाक विस्थापित संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष नरपतसिंह धारा भी लोकल18 से बात करते हुए बताते हैं कि उनकी आंखों के सामने उनके मौसाजी का सिर धड़ से अलग कर दिया. आज भी नाबालिग हिन्दू बेटियों को अगवा कर जबरन निकाह करवाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश ड़ॉ जयशंकर से गुहार लगाई है कि पाकिस्तान में हो रहे हिन्दू परिवारों पर अत्याचार बंद किए जाए.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 14:28 IST