Last Updated:February 08, 2025, 08:20 IST
दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले AAP और कांग्रेस के संभावित गठबंधन पर चर्चा, संदीप दीक्षित ने कहा, गठबंधन पर फैसला आलाकमान लेगा।
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. रिजल्ट को लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं. इल बीच रिजल्ट आने से पहले ही संभावित गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है. इस बात को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बड़ी बात कही है.
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने गठबंधन को लेकर न्यूज एजेंसी ANI से बड़ी बात कह दी है. कहा कि अगर चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली में सरकार बनाने के लिए गठबंधन की स्थिति बनती है, तो इस पर फैसला आलाकमान लेगा. उन्होंने कहा कि अभी मतगणना होने दें, फिर देखेंगे कौन जीतता है.
First Published :
February 08, 2025, 08:20 IST