Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 11:42 IST
PM Matsya Sampada Yojana: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालन के लिए 60% तक सब्सिडी दी जाएगी. आवेदन 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए कौन से लोग पात्र होंगे और आवेद...और पढ़ें
मत्स्य पालन हेतु तालाब
हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में 60% तक सब्सिडी मिलेगी.
- आवेदन 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन होगा.
- महिलाओं, SC/ST के लिए 60% तक अनुदान.
सुल्तानपुर: अगर आप भी मछली पालन करना चाहते हैं और आपके पास संसाधनों का अभाव है तो आज हम आपको बताने वाले हैं सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के बारे में. जिसके तहत कई तरह के अनुदान संसाधनों के लिए दिए जा रहे हैं . इस योजना के तहत मत्स्यपालकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली कई तरह की सुविधा मिल सकेंगी. इसके साथ ही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए विशेष तरह के प्रावधान किए गए हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुश करने वाली खबर है. इसके लिए कौन से लोग पात्र होंगे और आवेदन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे? इन सब की जानकारी हम आपको बताने वाले हैं.
ऐसे करें आवेदन
मत्स्य पालन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमाकांत पांडे ने लोकल 18 से बताया कि इच्छुक लाभार्थी 1 फरवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं. इसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है. आवेदन करने के लिए विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. जहां पर विजिट करके इच्छुक लोक आवेदन कर सकते हैं.
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं कार्य
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामाकांत पांडे ने बताया कि इस योजना के तहत मछली पालन, मत्स्य बीज उत्पादन, मछली प्रसंस्करण और मत्स्य पालन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण जैसी परियोजनाओं को शामिल किया गया है. जिसके तहत लाभार्थी विभिन्न योजनाओं के लिए अनुदान और आर्थिक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं,जिससे वे अपने मत्स्य पालन के व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें.
इतने प्रतिशत तक मिलेगा सब्सिडी का लाभ
मुख्य कार्य अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को 60% तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है.सामान्य वर्ग के मछली पालकों को परियोजना लागत का 40% और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला मछली पालकों को 60% तक का अनुदान दिया जा रहा है.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 11:42 IST
मछली पालक इस योजना का उठाएं लाभ, 60% तक मिल रही सब्सिडी, बंपर कमाएंगे मुनाफा