Last Updated:February 08, 2025, 14:06 IST
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव 2025 में आप की हार के बाद दिल्ली सचिवालय में भगदड़ मची है. सरकारी दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रदीप तायल ने एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत बिना अन...और पढ़ें
![AAP के हारते ही सचिवालय में भगदड़! फाइलों को बचाने में लगे अधिकारी, दिया आदेश AAP के हारते ही सचिवालय में भगदड़! फाइलों को बचाने में लगे अधिकारी, दिया आदेश](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-Election-Result-2025-02-1d57991f8c421d250f2d89a5150fa5c4.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली सचिवालय की तरफ से यह आदेश जारी किया गया. (File Photo)
दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने के बाद दिल्ली सचिवालय में इस वक्त भगदड़ की स्थिति नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं नजर आ रहे हैं. इसी बीच इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं गुपचुप तरीके से किसी अहम फाइल को अंदर से गायब ना कर दिया जाए. जिसे देखते हुए दिल्ली सचिवालय के जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रदीप तायल की तरफ से एक आदेश जारी किया गया. यह साफ कर दिया गया है कि सचिवाल से कोई भी फाइल बिना अनुमति के बाहर नहीं जानी चाहिए.
दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली चुनाव में आप की हार के बाद सरकारी दस्तावेजों और डेटा की सुरक्षा के लिए दिल्ली सचिवालय के अधिकारियों को पत्र लिखा है. प्रदीप तायल ने अपने आदेश में कहा कि सुरक्षा चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह अनुरोध किया जाता है कि जीएडी (जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच) की अनुमति के बिना दिल्ली सचिवालय परिसर से कोई भी फाइल या दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि बाहर न ले जाया जाए.
इस ऑर्डर में आगे कहा कि यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभागों/शाखाओं के अंतर्गत अभिलेखों, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं. यह आदेश सचिवालय कार्यालयों और मंत्रिपरिषद के ऑफिस पर भी लागू होगा और दोनों ऑफिस के प्रभारियों को भी इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
First Published :
February 08, 2025, 14:06 IST