Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 14:08 IST
GIS Summit 2025 Bhopal: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) आयोजित होगी. इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय इसकी मेज़बानी करेगा. 5000 डेलिकेट्स के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है.
मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट की तैयारी तेजी से रही चल रही है.
हाइलाइट्स
- भोपाल में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी।
- 5000 से अधिक डेलिकेट्स शामिल होंगे।
- संग्रहालय का गेट नंबर 2 बंद रहेगा।
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. बता दें, इसकी मेजबानी शहर के श्यामला हिल्स स्थित इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय को मिली है. आगामी 24 और 25 फरवरी को जीआईएस समिट में देश-दुनिया के 5000 से अधिक डेलिकेट्स शामिल होंगे. लोकल 18 के माध्यम से जानिए आम लोगों के लिए यह गेट कब से बंद होने जा रहा है और यहां किस प्रकार की तैयारी चल रही है.
बता दें, लगभग 200 एकड़ में फैले मानव संग्रहालय परिसर में मेहमानों को घूमने के लिए 100 इलेक्ट्रिक कार्ट का इंतजाम किया जाएगा. संग्रहालय में अब तक सिंगल लेन रोड थी, लेकिन अब करीब 1 किमी की डबल लेन रोड भी तैयार की जा रही है. मानव संग्रहालय के निदेशक डॉ. अमिताभ पांडे ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि 26 फरवरी तक यहां घूमने आने वाले पर्यटक लेक व्यू गेट यानी संग्रहालय के गेट नंबर 2 से एंट्री नहीं ले सकेंगे. एंट्री की व्यवस्था गेट नंबर 1 से ही रहेगी.
बोट क्लब की दीवारों पर गोंड और भील पेंटिंग बनाई जा रही है. कलाकार संतोष उइके ने बताया कि इन चित्रकारी के जरिए जनजातीय परंपरा से डेलीगेट्स को अवगत कराया जाएगा. गोंड और भील चित्रकारी, आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को दर्शाती हैं. गोंड चित्रकारी में प्रकृति, देवी-देवता और लोककथाओं की झलक दिखाई जाएगी.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए भोपाल के प्राकृतिक क्षेत्र में होम स्टे और टेंट कैपिंग तैयार किए जाएंगे. नगर निगम एवं मध्य प्रदेश पर्यटन निगम मिलकर यह तैयारी कर रहा है. होम स्टे एवं टेंट कैंपिंग के लिए केरवा डैम और कलियासोत डैम की लोकेशन पर विचार किया जा रहा है.
बता दें, ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के लिए राजधानी भोपाल में बीते कई दिनों से सड़क निर्माण कार्य से लेकर दीवारों व फुटपाथ के रंग-रोगन का कार्य तेजी से जारी है. नगर निगम प्रशासन व पीडब्ल्यूडी शहर को लगातार सजाने की तैयारी में लगा हुआ है. लेक व्यू से लेकर वीआईपी रोड तक हर जगह रंग बिरंगी रोशनी बिखेर दी गई है.
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 14:08 IST
ग्लोबल समिट की वजह से बंद होंगे भोपाल ये मेन गेट, जानें पूरी तैयारियों का रोड