Last Updated:February 08, 2025, 14:11 IST
दिल्ली चुनाव नतीजों में कांगेस को शून्य सीटें मिलती नजर आ रही हैं. अब साफ हो चुका है कि कांग्रेस का कोई कैंडिडेट नहीं जीत रहा है. लेकिन राहुल गांधी का पता नहीं है. उनका कोई बयान भी नहीं आया है.
![राहुल गांधी कहां हैं? प्रियंका बोलीं-मुझे पता नहीं, वाड्रा का आया पूरा बयान राहुल गांधी कहां हैं? प्रियंका बोलीं-मुझे पता नहीं, वाड्रा का आया पूरा बयान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rahul-gandhi-16-2025-02-2b11ebe2b3331b4d2b4de3eaa73335d9.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राहुल गांधी का दिल्ली चुनाव के नतीजों पर अब तक कोई बयान नहीं आया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया में एक सवाल छाया हुआ है कि आखिर राहुल गांधी कहां हैं? क्योंकि सुबह से न तो उनका कोई बयान आया और न ही उन्हें कहीं देखा गया. इसी बीच प्रियंका गांधी ने कैमरे पर कह दिया, मुझे पता नहीं. जबकि उनके पति राबर्ट वाड्रा ने पूरा बयान जारी कर दिया. लोग पूछ रहे कि आखिर कांग्रेस को ये हो क्या गया है?
चुनाव नतीजे आने के बाद लोग राहुल गांधी को तलाश रहे हैं, लेकिन अब तक उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है. कांग्रेस के धुर विरोधी तंज कस रहे कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एक बार फिर 0 पर आ गई है. यह बड़ी उपलब्धि है. लेकिन कुछ लोग उन्हें दिल्ली में कांग्रेस को खड़ा करने के लिए बधाई दे रहे हैं.
प्रियंका गांधी क्या बोलीं
इस बीच प्रियंका गांधी कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का पहला रिएक्शन सामने आया है. केरल के कन्नूर पहुंचीं प्रियंका गांधी से मीडिया ने दिल्ली चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘मैंने अब तक परिणाम नहीं देखा है. मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है.’ इसे लेकर भी लोग सोशल मीडिया में प्रियंका गांधी को ट्रोल कर रहे हैं. कह रहे कि इतना बड़ा चुनाव और कांग्रेस की सीनियर लीडर को कोई दिलचस्पी ही नहीं है.
वाड्रा का केजरीवाल पर तंज
हालांकि, राबर्ट वाड्रा ने पूरा बयान जारी किया है. वाड्रा ने कहा, केजरीवाल ने सिर्फ इसलिए उन पर झूठे आरोप लगाए, क्योंकि वह गांधी परिवार से जुड़े हैं. केजरीवाल को लगा कि उनके नाम का इस्तेमाल कर वह अपनी राजनीतिक पहचान मजबूत कर सकते हैं. केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में A4 साइज के कागज दिखाते थे, लेकिन सबूत कभी नहीं दे पाए. दिल्ली के लोगों ने देखा कि केजरीवाल ने अपने किए हुए वादे पूरे नहीं किए और जनता को निराश किया. वाड्रा के अनुसार साल 2012-13 में केजरीवाल ने उनके नाम का इस्तेमाल करके एक आंदोलन खड़ा किया, लेकिन सत्ता में आने के बाद अपनी बुनियाद ही भूल गए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 14:11 IST