Last Updated:February 08, 2025, 11:39 IST
पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से रुकी एक अमेरिकी अमेरिकी महिला 19 साल के प्रेमी से शादी करने आई थी. प्रेमी के परिवार ने शादी से इनकार किया तो उसने वापस जाने से इनकार कर हंगामा मचाया. और वापस जाने से इनकार कर दिया...और पढ़ें
![पाकिस्तानी लड़के पर आया दिल, 7 समुंदर पार कर पहुंची महिला, फिर मिला तगड़ा झटका पाकिस्तानी लड़के पर आया दिल, 7 समुंदर पार कर पहुंची महिला, फिर मिला तगड़ा झटका](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Pakistan-love-001-2025-02-d5a37aa152f62d667c09148e0aa988b0.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रेमिका को जब पाकिस्तान आकर निराशा मिली तो उसने हंगामा मचाया जिससे मामला सुर्खियों में आया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- अमेरिकी महिला का पाकिस्तानी प्रेमी से शादी का सपना टूटा
- लड़के के परिवार ने शादी करवानेे से किया इनकार
- महिला मानसिक रोगी, करांची के अस्पताल में भर्ती
कहते हैं प्यार सरहदें नहीं देखता. दुनिया में कई लोग आज कल विदेश में अपने प्रेमी या प्रेमिका से शादी करने के लिए देश छोड़ देते हैं. इंटरनेट के दौर में ऐसा कुछ ज्यादा होने लगा है. लेकिन क्या हरएक को उसकी मंजिल मिलती हैं? कई बार रिश्ते कुछ ज्यादा ही बेमेल होते दिखते हैं तो चर्चा का विषय बन जाते हैं. लेकिन एक मामले का हर हाल में चर्चित होना तय था. कारण? एक 33 साल की अमेरिकी गैर श्वेत महिला 19 साल के पाकिस्तानी लड़के से शादी करने के लिए पाकिस्तान आई थी. उसे यहां आने के बाद निराशा हाथ लगी, हंगामा भी हुआ. लेकिन कहानी यहीं नहीं रुकी, उसमें कुछ नए ट्विस्ट आए और आखिर में वह अब मेंटल हॉस्पिटल में पहुंच गई है.
क्या था मामला?
32 साल की अमेरिकी महिला ओनिजा एंड्रयू रॉबिन्सन को इंटरनेट पर 19 साल के पाकिस्तानी निदाल अहमद मेनन से प्यार हो गया था. प्यार आलम ये हुआ कि रॉबिनसन न्यूयॉर्क से उड़ कर अपने ऑनलाइन बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए पाकिस्तान के करांची जा पहुंची. जब अक्टूबर 2024 में वे करांची पहुंची तो मेमन के परिवार ने शादी करवाने से इनकार कर दिया. आरोप यह भी लगा कि रॉबिन्सन ने मेनन को धोखा दिया और चेहरे पर फिल्टर लगाकर यह जताया कि वे गैर श्वेत नहीं बल्कि ब्लोंड अमेरिकी हैं.
मामला हो गया इंटरनेशनल
रॉबिनसन ने मेमन के बंद घर के बाहर ही हड़ताल कर ली. पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और यूट्यूबर जफर अब्बास ने मामला सोशल मीडिया पर डाला जिससे हंगामा मच गया. यहां तक कि सिंध प्रांत के गर्वनर कामरान खान तेसौरी को दखल देना पज़ा और उन्होंने अपनी ओर से रॉबिनसन को अमेरिका के लिए वापसी की टिकट की पेशकश कर दी.
फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस मे हंगामा
लेकिन रॉबिनसन ने मदद से इनकार कर दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना दर्द बयां किया और मांगें रखीं. उन्होंने मेनन से 3 हजार डॉलर प्रति सप्ताह खर्चे भत्ते की मांग की और साथ ही पाकिस्तान की नागरिकता की भी मांग कर डाली. इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान भी कर डाला कि शादी के बाद वे दुबई जा कर परिवार शुरू करेंगीं. वे यहां भी नहीं रुकीं उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से देश के पुनर्निर्माण के लिए एक लाख डॉलर की भी मांग कर डाली.
यह भी पढ़ें: लोगों ने महिला के जीवनसाथी को बच्चा समझकर किया ट्रोल, जब पता चला सच तो उड़े होश!
कहानी में एक और ट्विस्ट तब आया जब अमेरीका में रॉबिनसन के बेटे जेरेमिया एंड्रयू रॉबिनसन ने बताया कि उनका मां की मानसिक सेहत ठीक नहीं है औरवे बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं. अब रॉबिनसन को करांची के जिन्ना पोस्टग्रेजुएट हॉस्पिटल के मनोचिकित्सा विभाग में भर्ती कराया गया है. अब उनकी अमेरिका में वापसी के तैयारी हो रही है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 11:36 IST
पाकिस्तानी लड़के पर आया दिल, 7 समुंदर पार कर पहुंची महिला, फिर मिला तगड़ा झटका