Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 14:02 IST
Balaghat News: बालाघाट में निर्माणाधीन अंडरपास अधूरा होते हुए भी चालू कर दिया गया, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है. लाइट और शेड का काम अब भी अधूरा है, जिससे वाहन चालकों को मुश्किल हो रही है. धूल और गड्ढों के का...और पढ़ें
सरेखा बायपास अंडरब्रिज
हाइलाइट्स
- बालाघाट में अधूरे अंडर ब्रिज से हादसे की आशंका.
- निर्माण कार्य जारी रहते हुए अंडर ब्रिज खोला गया.
- अंडर ब्रिज में लाइट्स और शेड का काम अधूरा.
बालाघाट. बालाघाट में बीते सालों से निर्माण कार्य चल रहे हैं. ये सिर्फ चल ही रहे हैं. निर्माण के लिए तय समयावधि से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद इनका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को देख जिम्मेदारों ने हड़बड़ी में एक अंडरपास शुरू करवाया, जिससे गड़बड़ी की आशंका बनी रहती है. ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि इसका निर्माण कार्य अब भी अधूरा है. देखिए लोकल 18 ग्राउंड रिपोर्ट में…
अंडरपास अब भी अधूरा है
सरेखा ओवरब्रिज के लिए गौरव पथ से सरेखा तक अंडरपास बन रहा है. यह एक साल से बन रहा है और अब भी अधूरा है. इसमें शेड का काम शुरू है बल्कि अब तक लाइट्स भी नहीं लगी है. ऐसे में इसे शुरू कर देना हादसे को न्योता देने से कम नहीं है. दरअसल, अंडरपास में रात के समय लाइट न लगने से हादसे की आशंका बनी रहती है. सब्जी मंडी तरफ से और पासिंग रोड सरेखा की तरफ आने वाले वाहन को दूसरी तरफ से आने वाले वाहन दिखाई नहीं पड़ते हैं. वहीं, शाम को शाम को लगने वाले सब्जी बाजार से यातायात की समस्या बढ़ जाती है.
ऊपर काम चल रहा, तो नीचे से गुजर रहे वाहन
इस अंडर पास को पूरी तरह तैयार भी नहीं किया गया और आम लोगों के लिए खोल दिया गया. वहीं, इसका निर्माण कार्य अब भी जारी है. इसमें लाइट्स और शेड लगाने का काम अब भी जारी है. दिन में ऊपर काम चल रहा होता है और नीचे से वाहन गुजर रहे होते हैं. इसमें अगर जरा सा चूक होती है, तो हादसा हो सकता है. वहीं, दिन में जब गाड़ियां चलती है, तो धूल के गुबार से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है.
इसका निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ है और इसमें जगह-जगह गड्ढे पड़ने लगे है. इसके अलावा व्यवस्था पूरी नहीं होने से लोग परेशान है. बालाघाट निवासी रंजीत गोयल ने बताया कि इसका निर्माण एक साल से हो रहा है. वहीं, इसे जल्दबाजी से शुरू करना हादसे के आमंत्रित करने जैसा है. वहीं, आशीष भालेराव ने बताया कि यहां पर इतनी धूल उड़ती है कि दुकान लगाने वालों की हालत खराब हो जाती है.
Location :
Balaghat,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 14:02 IST
हड़बड़ी में गड़बड़ी? खोल दिया अंडरपास, आ जा रहे लोग, लेकिन ऊपर चल रहा ऐसा काम