![निर्मला सीतारमण](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार परफॉर्म किया है। कुल 70 विधानसभा सीटों में से 26 पर बीजेपी जीत चुकी है और 23 पर आगे चल रही है। यानी कुल 50 सीटों पर बीजपी छाई हुई है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी 13 सीटें जीत चुकी हैं और 7 सीटों पर आगे चल रही है। यानी कुल 20 सीटों पर आम आदमी पार्टी बनी हुई है। उधर कांग्रेस और अन्य के खाते में अभी कुछ नहीं आया है। इस तरह भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में बीजेपी की इस शानदार परफॉर्मेंस पर लोगों का धन्यवाद किया।
विकसित भारत की तर्ज पर होगा काम
निर्मला सीतारमण ने भरोसा जताया कि भाजपा सरकार निश्चित रूप से दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और विकसित भारत के लक्ष्य के अनुरूप दिल्ली में बदलाव लाएगी। सीतारमण ने कहा, ‘‘वास्तव में, यह जानकर खुशी हुई, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम बहुत उत्सुक हैं कि दिल्ली को एक ऐसी सरकार मिले जो अपने लोगों की सेवा करे। यह विकसित भारत 2047 को प्राप्त करने के लिए समय की मांग है।’’
दिल्ली को मिलनी चाहिए सर्वोच्च प्राथमिकता
निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री ने देश के लिए जो खाका तैयार किया है, उसमें निश्चित रूप से दिल्ली को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव विकास संकेतक से संबंधित सभी मुद्दों, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्कूलों, अस्पतालों और लोगों की स्वास्थ्य देखभाल समेत हर दृष्टिकोण से अपने लोगों की सेवा करनी चाहिए।’’ सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘भाजपा पर भरोसा जताने के लिए दिल्ली के मतदाताओं को धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मार्गदर्शन और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में हम दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध और समर्पित हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है।’’
(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)