Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 15:54 IST
Sirohi News : सिरोही जिले के मेडिकल विभाग में सामने आई डॉक्टर और एएनएम (नर्स) की वायरल लव स्टोरी की जांच शुरू हो गई है. मेडिकल विभाग ने इस प्रेम कहानी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है. जानें क्या है य...और पढ़ें
![डॉक्टर और ANM के प्यार पर लगा पहरा! विभाग ने शुरू की 'लव स्टोरी' की जांच डॉक्टर और ANM के प्यार पर लगा पहरा! विभाग ने शुरू की 'लव स्टोरी' की जांच](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Sirohi-News-2025-02-c0edfb01c80502b19044dce137abc48b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
डॉक्टर और नर्स की पर्सनल चैट और फोटोज व्हाट्सऐप पर वायरल हो गए थे.
हाइलाइट्स
- डॉक्टर और एएनएम की लव स्टोरी की जांच शुरू हुई।
- तीन सदस्यीय कमेटी मामले की जांच कर रही है।
- दोनों शादीशुदा, चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग।
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. सिरोही जिले में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सामने आई डॉक्टर और एएनएम (नर्स) की प्रेम कहानी पर अब पहरा बैठ गया है. डॉक्टर और एएनएम की प्रेम कहानी की विभागीय जांच शुरू हो गई है. प्रेम प्रसंग का यह मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. इसमें डॉक्टर और एएनएम की व्हाट्सऐप चैट और फोटो दुनिया के सामने आ गई थी. उसके बाद चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया था. मामले के तूल पकड़ने पर अब विभाग इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई है.
डॉक्टर और नर्स की प्यार भरी कहानी वायरल होने के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने सिरोही सीएमएचओ दिनेश खराड़ी को इसकी पूरी जांच कराने के निर्देश दिए हैं. विभागीय निर्देशों के बाद सीएमएचओ खराड़ी ने तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी ने सभी एंगल से इस लव स्टोरी की जांच शुरू कर दी है. अब जांच के बाद ही वायरल पोस्ट की सच्चाई सामने आएगी कि आखिर डॉक्टर और एएनएम के बीच क्या चल रहा था. लेकिन जांच कमेटी पर भी सवाल उठा रहे हैं.
ANM के प्यार में ‘पगलाया’ डॉक्टर, दोनों की पर्सनल चैट और फोटो हो गई वायरल, सामने आई अजब-गजब डिमांड
जांच कमेटी में डॉक्टर के कॉलेज के सीनियर और जूनियर शामिल हैं
जानकार सूत्रों के अनुसार चिकित्सा विभाग ने जो जांच कमेटी बनाई है उसमें आरोपी डॉक्टर के कॉलेज के सीनियर और जूनियर शामिल हैं. इस कारण जांच की निष्पक्षता पर संदेह हो सकता है. CMHO दिनेश खराड़ी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है. अब देखने वाली बात यह है कि जांच में क्या निकलकर सामने आता है. आरोपी डॉक्टर सिरोही चिकित्सा महकमे के ऊंचे पद पर तैनात हैं.
करीब चार साल से प्यार मोहब्बत की कहानी चल रही थी
उल्लेखनीय है कि इस कथित प्रेम कहानी के दोनों पात्र डॉक्टर और एएनएम शादीशुदा हैं. बताया जा रहा है कि डॉक्टर एएनएम के प्यार में इस कदर पागल था कि वह विभाग में उसके मुताबिक ही कार्य करने लग गया था. एएनएम ने इस चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर की पॉवर अपने हाथ में ले ली थी. वह डॉक्टर की डिमांड पूरी करती थी और डॉक्टर एएनएम की. दोनों के बीच करीब चार साल से प्यार मोहब्बत की कहानी चल रही थी. बहरहाल यह मामला बेहद सुर्खियों में बना हुआ है.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 15:54 IST