Last Updated:February 08, 2025, 15:49 IST
Delhi Metro Couple Viral Video: फिर दिल्ली मेट्रो में एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दिल्ली मेट्रो में एक कपल का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस कपल का वीडियो देखकर लोग गुस्से में हैं.
![दिल्ली मेट्रो में कपल ने सारी हदें की पार, छिपकर करने लगे रोमांस, वीडियो वायरल दिल्ली मेट्रो में कपल ने सारी हदें की पार, छिपकर करने लगे रोमांस, वीडियो वायरल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-metro-couple-romance-viral-video-2025-02-3f75b4100db9ff65da3ae6fea9cf3d83.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली मेट्रो में एक कपल का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. (फोटो X)
हाइलाइट्स
- दिल्ली मेट्रो में कपल का रोमांस करते वीडियो वायरल.
- वीडियो में आंटियों ने कपल को डांटा.
- लोगों ने कपल के व्यवहार पर गुस्सा जताया.
Delhi Metro Couple Viral Video: दिल्ली मेट्रो अक्सर महिलाओं के बीच झगड़े और कपल के बीच अंतरंग दृश्यों के कारण चर्चा में रहती है. इनमें से कुछ घटनाएं यात्रियों के अजीब व्यवहार के वीडियो के कारण हैं. दिल्ली मेट्रो में एक कपल का किस करते हुए वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. दिल्ली मेट्रो के वीडियो हमेशा इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. दिल्ली मेट्रो में एक कपल का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस कपल का वीडियो देखकर लोग गुस्से में हैं.
दिल्ली मेट्रो चर्चा का विषय बन गई है, चाहे वह सोशल मीडिया पर हो या दिल्ली सरकार पर. दिल्ली मेट्रो की रीलें, कपल का रोमांस और युवतियों का डांस हमेशा कई चीजों के लिए चर्चा में रहते हैं. दुनिया के किसी भी कोने में कुछ भी हो, दिल्ली मेट्रो के वीडियो हमेशा इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. दिल्ली मेट्रो में एक कपल का वीडियो फिर से गूगल पर ट्रेंड कर रहा है.
पढ़ें- लड़के वालों ने बांटा शादी का कार्ड, लिखवाई ऐसी बात, बारात में शामिल होने से डरने लगे लोग!
आंटी ने पकड़ लिया
सोशल मीडिया पर आए एक नए वीडियो में दो आंटियां एक कपल को डांटती नजर आ रही हैं. आंटी और कपल के बीच लड़ाई का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मेट्रो में रोमांस करते जोड़ों के कई वीडियो सामने आए हैं. उसके बाद दिल्ली मेट्रो प्रशासन की बार-बार चेतावनी के बावजूद भी युगल का अश्लील व्यवहार बंद नहीं हुआ.
यह कपल मेट्रो में आपत्तिजनक व्यवहार कर रहा था. तभी उसके बगल में बैठी चाची ने उसे पकड़ लिया. और फिर मेट्रो में लोग भड़क गया. आप हर जगह मेट्रो रोमांस करते जोड़ों को देख सकते हैं. यह प्रेमी जोड़ा लोगों की नजरों से बचते हुए एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करता नजर आता है. इस मेट्रो में भी कुछ ऐसा ही हो रहा था. लेकिन एक महिला ने उन्हें रोमांस करते हुए पकड़ लिया और सबके सामने उनसे पूछा, “आप कैसे हैं?” उसने कहा, “इस कपल के साथ सब कुछ कैसा चल रहा है?” इस बात का ध्यान रखें कि आप कहां हैं, क्या आप अपना सिर पकड़ रहे हैं, अपने गाल पर हाथ फेर रहे हैं, या अपने बाल खींच रहे हैं. बेशक, इसके बाद कपल भी नाराज हो गए और जवाब दिया कि इसे प्यार कहते हैं. इस बीच, पास में मौजूद यात्रियों ने उनकी लड़ाई को अपने कैमरों में कैद कर लिया.
First Published :
February 08, 2025, 15:49 IST
दिल्ली मेट्रो में कपल ने सारी हदें की पार, छिपकर करने लगे रोमांस, वीडियो वायरल