Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 14:04 IST
CM Sukhu News दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. कालका जी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा की जमानत जब्त हो गई.
![जिस सीट पर CM सुक्खू ने किया था प्रचार, वहां कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त! जिस सीट पर CM सुक्खू ने किया था प्रचार, वहां कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-Election-Alka-Lamba-Results-2025-02-c0583f5d5a3cbfe0795d912905293046.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
28 जनवरी को सीएम सुक्खू ने अलका लांबा के लिए वोट मांगे थे.
हाइलाइट्स
- कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा की जमानत जब्त हुई.
- कालका जी सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की.
- सीएम सुक्खू ने अलका लांबा के लिए प्रचार किया था.
शिमला. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जहां जीत हासिल की है. वहीं, आम आदमी पार्टी को भी झटका लगा है. हालांकि, सबसे तगड़ा झटका कांग्रेस पार्टी को लगा है. क्योंकि पार्टी का यहां पर सूपड़ा साफ हो गया है. विधानसभा चुनाव के लिए कालका जी सीट पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी वोट मांगे थे, लेकिन इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा की बुरी तरह से हार हुई और उनकी जमानत जब्त हो गई.
जानकारी के अनुसार, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 28 जनवरी को दिल्ली कालका जी सीट पर अलका लांबा के लिए प्रचार किया था. सीएम ने प्रचार के दौरान कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की जनता को 10 साल बेरोजगारी और महंगाई दी. साथ ही आम आदमी पार्टी ने लोगों से काफी वादे किए और कहा कि हर चीज मुफ्त में देंगे. मैं हिमाचल का उदाहरण देता हैं, मुफ्त में उन्हें देना चाहिए, जिन्हें जरूरत हैं. अगर राजीनितक लाभ के लिए कोई बिजली पानी मुफ्त देने की बात कहता तो जनता को साफ पानी नहीं मिलेगा. सीएम ने यहां पर अल्का लांबा के लिए वोट देने की अपील की थी.
दरअसल, कालका जी सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया, जिनके मुकाबले आप से आतिशी और भाजपा से रमेश बिधुड़ी को टिकट दिया गया था. अलका लांबा यहां पर महज तीन फीसदी मत हासिल कर पाई हैं और उन्हें मजह 4300 से अधिक वोट मिले. आतिशी और बिधुड़ी में कांटे का मुकाबला हुआ और आतिशी 3580 वोटों से मैदान मार गई हैं. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में भी अलका लांबा शिमला में कई बार सुक्खू सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करती रहीं हैं और महिलाओं को 1500 रुपये देने की भी पैरवीं करती रहीं हैं.
जयराम ठाकुर ने दी बधाई, सीएम की प्रतिक्रिया का इंतजार
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन शनिवार को सीएम सुक्खू सुक्खू बिलासपुर के श्री नैना देवी के दौरे पर पहुंचे हैं और यहां पर आनंदपुर साहिब आंनदपुर से सीएम कार के जरिये नैना देवी मंदिर पहुंचे. अब तक सीएम सुक्खू का दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर प्रतिक्रिया नहीं आई है. उधर, पूर्व सीएम और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. शिमला: दिल्ली चुनाव परिणाम पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर की प्रतिक्रिया दी. शिमला में मीडिया से बात कररते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की मतदाताओं को बधाई और लंबे समय से यहां पर अराजकता का माहौल था. दिल्ली में अब डबल इंजन की सरकार हो गई है और कांग्रेस का 15 साल तक लगातार यहां ग्राफ गिर रहा है और आज खाता भी नहीं खुला है.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 14:02 IST