Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 08, 2025, 13:56 IST
Gold Plated Jwellery: वेलेंटाइन डे के दिन अगर आप सबसे क्लासी और डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो आप बोकारो में लगे सेल ये खरीदारी जरूर करें. यहां आपको गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी महज 50 रूपए में मिल जाएगा.
स्टॉल पर खरीदारी करते लोगों की तस्वीर
हाइलाइट्स
- बोकारो में गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी की प्रदर्शनी.
- ₹50 में स्टोन टॉप्स और ऑक्सिडाइज्ड ईयररिंग्स.
- प्रदर्शनी 9 फरवरी रात 10 बजे तक.
कैलाश कुमार, बोकारो: अगर आप इस वैलेंटाइन वीक या महाशिवरात्रि पर अपने प्रियजनों को कुछ खास और यादगार तोहफा देना चाहते हैं, तो बोकारो के सेक्टर 4 स्थित होटल क्लासिक मैरिज हॉल में चल रही यह गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी प्रदर्शनी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है!
राजस्थान से आई खूबसूरत ज्वेलरी, महिलाओं की पहली पसंद!
इस तीन दिवसीय आर्टिफिशियल ज्वेलरी प्रदर्शनी को महिलाएं खासा पसंद कर रही हैं. राजस्थान से आए विक्रेता राशिद खान ने बताया कि उनकी कंपनी पूरे देश में घूम-घूमकर बेहतरीन क्वालिटी की आर्टिफिशियल और गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी की बिक्री करती है. इस प्रदर्शनी में 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी, कोरियन स्टोन टॉप्स, ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी, हैदराबादी पर्ल्स, पोल्की और जयपुरी ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन उपलब्ध है.
कम बजट में लग्जरी लुक – 50 रुपये से शुरू!
इस प्रदर्शनी में हर बजट के हिसाब से कुछ न कुछ खास है:
. ₹50 में स्टोन टॉप्स और ऑक्सिडाइज्ड ईयररिंग्स
. ₹100 में 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड टॉप्स और अंगूठी
. ₹200 में गोल्ड प्लेटेड चेन और मंगलसूत्र
. ₹350 में खूबसूरत चूड़ियां और कंगन
. ₹850 में टेंपल ट्रेडिशनल ज्वेलरी, जो हर त्योहार पर देगी परफेक्ट लुक!
गोल्ड प्लेटेड कंगनों की सबसे ज्यादा डिमांड!
राशिद खान बताते हैं कि इस प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा डिमांड गोल्ड प्लेटेड कंगनों की है. हर दिन लगभग 100 कंगन बिक रहे हैं, जो इस कलेक्शन की जबरदस्त लोकप्रियता को दर्शाता है.
कब तक है ये खास मौका?
अगर आप भी इस शानदार ज्वेलरी कलेक्शन को खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी कीजिए! यह सेल 9 फरवरी, रविवार रात 10 बजे तक चलेगी.
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 13:56 IST