Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 15:47 IST
उदयपुर न केवल वृषभ, बल्कि सभी राशियों के पर्यटकों के लिए एक शानदार गंतव्य है.अपनी ऐतिहासिक धरोहर, भव्य महलों, मानव निर्मित झीलों, समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और शाही आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध यह शहर सालभर पर्यटकों ...और पढ़ें
title= उदयपुर वृषभ राशि के लिए बेस्ट
/>
उदयपुर वृषभ राशि के लिए बेस्ट
हाइलाइट्स
- उदयपुर को वृषभ राशि के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल बताया गया.
- उदयपुर सभी राशियों के पर्यटकों के लिए आकर्षक गंतव्य है.
- लोग अब राशि और ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार स्थान चुनने लगे हैं.
उदयपुर:- ऑनलाइन पोर्टल ट्रेवल एंड लीजर ने 2025 में घूमने के लिए महीने और राशि के हिसाब से देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची जारी की है. इसमें राजस्थान से केवल उदयपुर को शामिल किया गया है, जिसे वृषभ राशि के पर्यटकों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल बताया गया है. हालांकि इस सूची पर सवाल भी उठ रहे हैं, क्योंकि उदयपुर न केवल वृषभ, बल्कि सभी राशियों के पर्यटकों के लिए एक शानदार गंतव्य है.अपनी ऐतिहासिक धरोहर, भव्य महलों, मानव निर्मित झीलों, समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और शाही आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध यह शहर सालभर पर्यटकों को आकर्षित करता है.
वृषभ राशि के लिए क्यों चुना उदयपुर?
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना के अनुसार, पोर्टल ने राशि के अनुसार स्थान तय करते हुए उदयपुर को वृषभ राशि के लिए आदर्श बताया है. वृषभ राशि सौंदर्य, विलासिता और भव्यता की खोज करने वाली मानी जाती है, और उदयपुर इन सभी का प्रतीक है. यहां के भव्य राजमहल, झीलों के किनारे बसे शानदार होटल, ऐतिहासिक स्थल और समृद्ध स्थानीय व्यंजन इसे एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं. शहर में घूमने के लिए सिटी पैलेस, पिछोला झील, मोती मगरी, फतेहसागर झील, सहेलियों की बाड़ी, मानसून पैलेस और जग मंदिर जैसी मशहूर जगहें हैं.
राशियों के हिसाब से अन्य पर्यटन स्थल
पोर्टल द्वारा जारी सूची में अन्य राशियों के लिए भी विशेष गंतव्य चुने गए हैं:
मेष : डजुकोउ घाटी, नागालैंड
वृषभ : उदयपुर, राजस्थान
मिथुन : कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश
कर्क : दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
सिंह : धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
कन्या : वाराणसी, उत्तर प्रदेश
तुला : कोवलम, केरल
वृश्चिक : सुंदरवन, पश्चिम बंगाल
धनु : पिथौरागढ़, उत्तराखंड
मकर : कच्छ का रण, गुजरात
कुंभ : लाचुंग, सिक्किम
मीन: श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के इस जगह को बोलते हैं ‘प्याज वाला गांव’, सबसे ज्यादा होती है पैदावार, क्या है खासियत
राशि और ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार पर्यटन स्थलों का चयन
पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों के यात्रा करने के पैटर्न में बदलाव आ रहा है. पहले लोग केवल मशहूर पर्यटन स्थलों पर जाते थे, लेकिन अब वे अपनी राशि और ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार स्थानों का चयन करने लगे हैं. खासकर युवा और महिलाएं इस ट्रेंड को तेजी से अपना रही हैं. ज्योतिषविदों का मानना है कि हर राशि के लोगों की रुचि और यात्रा शैली अलग होती है. कुछ लोग रोमांचक गतिविधियों में रुचि रखते हैं, तो कुछ को प्राकृतिक सौंदर्य भाता है. इसी कारण पोर्टल ने इस अनूठी सूची को जारी किया है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 15:47 IST