Last Updated:February 08, 2025, 15:44 IST
बालकनी को सजाने के लिए इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में महिला ने आसान तरीकों से सजावट की है. पेंट, स्टीकर्स, लाइट्स, हैंगिंग प्लांट्स और कुशन चेयर का उपयोग कर आप भी अपनी बालकनी को खूबसूरत बना सकते हैं.
घर सिर्फ अंदर से ही नहीं, बल्कि बाहर से भी सुंदर और आकर्षक दिखना चाहिए. कई लोग अपने घर की सजावट पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन बालकनी को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि, बालकनी न केवल आपके घर का महत्वपूर्ण हिस्सा है, बल्कि यह आपके रिफ्रेशमेंट और रिलैक्सेशन का भी एक खास कोना बन सकता है. अगर इसे सही तरीके से सजाया जाए, तो यह आपके घर की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा सकती है. आइए जानते हैं कुछ शानदार टिप्स, जिनसे आप अपनी बालकनी को खूबसूरत और स्टाइलिश बना सकते हैं…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक बालकनी मेकओवर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला अपने घर की बालकनी को बहुत आसान तरीके से सजा रही है. कुछ ही चीजों का यूज कर वह अपने बालकनी को बेहद हरा-भरा बना देती है. आप भी इसमे से कुछ आइडिया लेकर अपने बालकनी को सुंदर बना सकते हैं. आइए जानते हैं टिप्स…
अगर आपकी बालकनी का कलर बोरिंग है तो उसे एक अट्रैक्टिव कलर से पेंट करें. दीवार को सजाने के लिए स्टीकर्स, ग्रास कार्पेट, गोल पत्थर, टोकरी, लाइट्स, हैंगिंग प्लांट्स और बैठने के लिए कुशन चेयर और स्माल टेबल लें. इन सभी का यूज कैसे करना है वो आप नीचे वाली वीडियो से समझ सकते हैं…
https://www.instagram.com/reel/DFXyJ_NyMU6/?utm_source=ig_web_copy_link
यह भी पढ़ें: घर को सजाने के लिए जरूर रखें ये 5 बेहद जरूरी आइटम, बनी रहेगी खूबसूरती और पॉजिटिव एनर्जी
इसके अलावा बालकनी को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए वुडन या मेटल डेकोरेशन आइटम्स का उपयोग कर सकते हैं. छोटी-छोटी मूर्तियां, वॉल हैंगिंग्स, विंड चाइम्स, लटकते गमले या रंग-बिरंगे कुशन बालकनी की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा आप बालकनी की दीवारों को पेंट कराकर या वॉलपेपर लगाकर डेकोरेट कर सकते हैं. वॉल हैंगिंग, आर्ट पीस या छोटे-छोटे पेंटिंग्स लगाकर भी इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 15:44 IST