'बीजेपी इस जन्‍म में तो हमें नहीं हरा सकती', केजरीवाल का ये वीडियो हुआ वायरल

3 hours ago 3

Last Updated:February 08, 2025, 18:25 IST

अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं क‍ि इस जन्‍म में तो बीजेपी हमें नहीं हरा सकती. उन्‍हें दूसरा जन्‍म लेना पड़ेगा. सोशल मीडिया में लोग इस पर मजे ले रहे हैं.

'बीजेपी इस जन्‍म में तो हमें नहीं हरा सकती', केजरीवाल का ये वीडियो हुआ वायरल

अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा.

आम आदमी पार्टी के चुनाव हारते ही अरविंद केजरीवाल के तमाम पुराने वीडियोज वायरल होने लगे हैं. इसी में से एक वीडियो वायरल क‍िया जा रहा है, जिसमें अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं क‍ि ‘बीजेपी हमें इस जन्‍म में तो नहीं हरा सकती.’ लोग इस वीडियो को शेयर कर मजे ले रहे हैं. पूछ रहे हैं क‍ि जब इतनी क्षमता नहीं थी तो इस तरह का दावा क्‍यों कर बैठे.

वीडियो 2023 का है, जिसमें अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का जिक्र करते हुए कह रहे हैं क‍ि “आप हमें इस जीवन में नहीं हरा सकते, दिल्ली में हमें हराने के लिए आपको एक और जन्म लेना होगा. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्‍मेलन में केजरीवाल ने कहा था, चूंकि AAP तेजी से बढ़ रही है, इसलिए यह स्वाभाविक है कि AAP के खिलाफ बड़ी साजिशें रची जा रही हैं.

#WATCH | Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal says, ” Since AAP is increasing fast, truthful it is earthy that large conspiracies are being made against AAP. BJP and PM Modi released that they can’t triumph against AAP successful Delhi…so they made a conspiracy ‘ Liquor argumentation scam’. Actual… pic.twitter.com/WnIiwfBB4s

— ANI (@ANI) November 17, 2023

शराब घोटाले में साज‍िश रची
केजरीवाल ने कहा, बीजेपी और पीएम मोदी ने कहा कि वे दिल्ली में AAP के खिलाफ नहीं जीत सकते… इसलिए उन्होंने ‘शराब घोटाले’ की साजिश रची. हमारे नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येन्द्र जैन और विजय नायर को गिरफ्तार किया गया. और अब वे मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं, उनका इरादा गिराने का है.

कुछ भी कर लें…
केजरीवाल ने कहा था, पीएम मोदी दिल्ली में सरकार बनाना चाहते हैं, वे जानते हैं कि वे हमें चुनाव के जरिए नहीं हरा सकते; मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि बीजेपी वाले द‍िल्‍ली में कुछ भी कर लें, द‍िल्‍ली नहीं जीत सकते. वे चाहें तो केजरीवाल को जेल में डाल दें, हम जेल से भी जीतकर दिखाएंगे. इस जन्‍म में तो वे हमें नहीं हरा सकते. उन्‍हें दूसरा जन्‍म लेना होगा. अब, नई दिल्ली में हार का सामना कर रहे केजरीवाल का ये वीडियो वायरल होने लगा है और लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं. लोग पूछ रहे , क्‍या हुआ-मोदीजी ने नया जन्‍म ले ल‍िया क्‍या.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

February 08, 2025, 18:25 IST

homeajab-gajab

'बीजेपी इस जन्‍म में तो हमें नहीं हरा सकती', केजरीवाल का ये वीडियो हुआ वायरल

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article