![DELHI ASSEMBLY ELECTIONS 2025 BJP released a poster on the massive victory in Delhi saying Modi in D](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतगणना जारी है। हालांकि विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है और राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि 47 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा है। इसके लिए सौरभ भारद्वाज समेत कई अन्य नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली भाजपा ने जारी किया पोस्टर
इस बीच दिल्ली भाजपा ने इस जीत पर नए पोस्ट को जारी किया है। दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपने नए पोस्टर को शेयर किया। पोस्टर में पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसमें लिखा गया है, 'दिल्ली में आ गई भाजपा, धन्यवाद दिल्ली, दिल्ली के दिल में मोदी।' बता दें कि दिल्ली के चुनाव में मिली सफलता के बाद भाजपा के खेमे में चारों तरफ खुशी की लहर है। वहीं रुझानों के मुताबिक, भाजपा 47 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, वहीं 23 सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत रही है। बता दें कि कांग्रेस के खाते में फिलहाल एक भी सीट जाती हुई नहीं दिख रही है। यानी कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।
पीएम मोदी बोले- मुझे
पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। दिल्ली चुनाव के रिजल्ट आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की गारंटी का परिणाम है। दिल्ली की जनता ने आज राहत की सांस ली है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।'