Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 13:56 IST
Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से महिने पहले ही आवेदन शुरू हो गए थें. इसमें 486 भूखंड के लिए 1.80 लाख लोगों ने आवेदन किया हैं. आपको बता दें जेडीए के इतिहास में पहली बार आवासीय योजनाओं में आमजन का ऐ...और पढ़ें
![आवासीय योजनाएंओ के लिए आवेदन समाप्त, अब लॉटरी का इंतजार आवासीय योजनाएंओ के लिए आवेदन समाप्त, अब लॉटरी का इंतजार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4964321_cropped_08022025_130045_untitled_design_20250208_1_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर में आवासीय योजना लांच की हैं.
अंकित राजपूत/जयपुर. अपना घर लेने का सपना हर किसी का होता हैं, ऐसे लोगों के लिए समय-समय पर सरकारी आवासीय योजना लॉन्च की जाती हैं. ऐसे ही जयपुरवासियों के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की दो आवासीय योजनाएं लॉन्च की गई हैं, जिसके लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त हो चुकी हैं, अब लोगों को बस लॉटरी का इंतजार हैं.
जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से लॉन्च की गई आवासीय योजना में गोविंद विहार और अटल विहार योजना हैं, जिनमें कुल 486 भूखंड हैं. इनमें गोविंद विहार में 202 भूखंड हैं, जिसमें लोगों के लिए अलग-अलग कैटेगरी हैं: ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में (34), 32046; एलआईजी में (55), 27348; एमआईजी बी में (48), 12009; एचआईजी में (65), 8383. इसके अलावा, अटल विहार में कुल 284 भूखंड हैं, जिसमें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 17246, एलआईजी में 16623, एमआईजी ए में 6537, एलआईजी-बी में 6895, एचआईजी में 3765 एरिया भूखंड हैं.
इस योजना के लिए भी कर सकते हैं आवेदन
जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से गोंविद विहार और अटल विहार के अलावा पटेल नगर के लिए भी आवासीय योजना लांच की गई हैं, जिसके लिए लोग 13 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं, इस योजना में दो कैटेगरी के लिए 270 भूखंडों के लिए अब तक 17911 आवेदन आए हैं, इस योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकलेगी, आपको बता दें EWS फ्लैट के लिए आय सीमा सालाना 3 लाख रुपए तक की है, इसी तरह LIG में ये सीमा 3 से 6 लाख रुपए है, इसके अलावा MIG में दो अलग-अलग आय वर्ग की दो कैटेगरी है, एमआईजी ए में 6 से 12 लाख रुपए और एमआईजी बी में 12 से 18 लाख रुपए है, इसी तरह HIG में 18 लाख से 20 लाख आय वर्ग के लोगों ने इस योजना के लिए अप्लाई किया हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 13:56 IST