Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 11:48 IST
Road Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में कार और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. तो वहीं रतलाम में सड़क हादसे में महिला आरक्षक झन्ना गामड़ और पति...और पढ़ें
![भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर हादसा, 3 की गई जान भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर हादसा, 3 की गई जान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/raisen-accident-2025-02-8eb76e35fbcaa86baa7a57faf0e14019.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: रतलाम पुलिस कर रही मामले की जांच.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के रायसेन में दर्दनाक सड़क हादसा
- कार-ट्रक में टक्कर, 3 की मौत
- रतलाम सड़क हादसे में महिला आरक्षक और पति की मौत
दिनेश यादव, सुधीर जैन
रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां कार और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण रोड एक्सीडेंट में कार सवार 3 युवकों की मौत हो गई है. भोपाल-नर्मदापुरम मार्ग पर केरी मोड़ बरखेड़ा के पास ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि राजस्थान के नागोद के रहने वाले तीनों युवक छत्तीसगढ़ जा रहे थे.
भोपाल-नर्मदापुरम मार्ग पर केरी मोड़ के पास उनकी गाड़ी ट्रक से टकराई गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. ओबैदुल्लागंज थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.
Ratlam Road Accident: महिला आरक्षक और पति की मौके पर मौत
इधर, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. फोरलेन पर सिमलावदा के पास खड़े ट्रक में कार जा टकराई. हादसे में महिला आरक्षक झन्ना गामड़ और उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं कार में पीछे बैठे 2 बच्चे बाल-बाल बच गए है. फिलहाल पति और पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक फैमिली एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. शादी समारोह में शामिल पति पत्नी अपने बच्चों के साथ वापस घर लौट रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि महिला आरक्षक झन्ना गामड़ की पोस्टिंग रतलाम के माणक चौक थाने में थी. बिलपांक थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Location :
Raisen,Raisen,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 11:48 IST