Last Updated:February 08, 2025, 11:40 IST
Delhi Election Results 2025, Awadh Ojha chunav Result: तमाम युवाओं को IAS, IPS बनने के लिए UPSC की कोचिंग कराने वाले अवध ओझा सर आप के टिकट पर पड़पड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं, लेकिन वोटों की गिनती मे...और पढ़ें
Delhi Election Results 2025, Awadh Ojha chunav Result:सिविल सर्विसेज (Civil Services) की तैयारी करने वाले युवाओं को पढ़ाने वाले अवध ओझा सर राजनीति में फेल होते नजर आ रहे हैं. अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी (Awadh Ojha AAP) के टिकट पर पड़पड़गंज विधानसभा सीट से राजनीति में एंट्री ली थी. फिलहाल वह वोटों की गिनती में काफी पीछे चल रहे हैं. उनकी सीट पर भाजपा के रविन्द्र सिंह नेगी लगभग 15616 वोटों से आगे चल रहे हैं. कुल तीन राउंड की गिनती के बाद जहां रविन्द्र सिंह नेगी को 42263 वोट मिले हैं, वहीं अवध ओझा को 26647 वोट हासिल मिले हैं, हालांकि अभी इसे शुरूआती रूझान ही माना जा रहा है, लेकिन वोटों के अंतर को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अवध ओझा राजनीति में पिछड़ते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने ओझा सर के वोटों की गिनती में पीछे होने पर लिखा ‘लगता है सर राजा नहीं बन पाएंगे’. असल में अवध ओझा ने एक चुनाव लड़ने को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद यूजर्स उनके इस बयान को चुनाव से जोड़कर ट्रोल कर रहे हैं.
Awadh Ojha Joined AAP: कब ज्वाइन की पॉलिटिक्स
अवध ओझा ने दो दिसंबर 2024 को आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया अवध ओझा के पार्टी में आने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. आप ने उन्हें इस चुनाव में पड़पड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी बनाया, लेकिन अवध ओझा अभी तक के रूझानों में आगे निकलते नहीं दिख रहे हैं.
Awadh Ojha Biography: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं ओझा
अवध ओझा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं. अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है, लेकिन यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के बीच वह ओझा सर के नाम से ही जाने जाते हैं. ओझा सर पिछले 22 सालों से युवाओं को यूपीएससी समेत अन्य सिविल सविर्सेज की परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है.
Awadh Ojha Life Journey: जमीन बेचकर की थी यूपीएससी की तैयारी
3 जुलाई 1984 को जन्में अवध ओझा के पिता माता प्रसाद ओझा एक पोस्टमास्टर थे, लेकिन वह पढ़ाई को लेकर बहुत जागरूक थे. उन्होंने 5 एकड जमीन बेचकर पहले अपनी पत्नी को पढ़ाया और उन्हें वकील बनाया. इसके बाद उन्होंने अवध ओझा को पढ़ने दिल्ली भेजा. इसके लिए भी उनके पास पैसे की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी, तो उन्हें इसके लिए भी अपनी जमीन बेचनी पडी. अवध ओझा ने यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा, तो पास कर ली लेकिन मेंस में फेल हो गए. तब उन्होंने इलाहाबाद के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाना शुरू किया. अवध ओझा ने बीए, एमए, एलएलबी, एमफिल, पीएचडी किया है.
First Published :
February 08, 2025, 11:39 IST