Last Updated:February 08, 2025, 05:48 IST
Delhi Chunav Result: आरके पुरम में इस बार मुकाबला आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा विधायक प्रमिला टोकस और भाजपा के अनिल शर्मा के बीच है. वहीं कांग्रेस की तरफ से विशेष कुमार को मैदान में उतारा गया है.
RK Puram Chunav 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. इसमें आरके पुरम सीट भी शामिल है, जिसपर 5 फरवरी को मतदान हुए थे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. आरके पुरम विधानसभा सीट नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस सीट पर कुल मतदाता 1,40,736 मतदाता हैं. सीट पर अभी आम आदमी पार्टी का कब्जा है. इस बार यहां मुकाबला आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा विधायक प्रमिला टोकस और भाजपा के अनिल शर्मा के बीच है. वहीं कांग्रेस की तरफ से विशेष कुमार को मैदान में उतारा गया है. बता दें कि अनिल शर्मा इसी सीट से साल 2013 में विधायक रह चुके हैं.
2020 के विधानसभा चुनाव के नीतजों की बात करें तो यहां से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ी प्रमिला टोकस ने जीत हासिल की थी. प्रमिला टोकस को 47208 वोट मिले थे. जबकि अनिल कुमार शर्मा को 36839 वोट मिले थे. वहीं 2015 के चुनाव नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरीं प्रमिला टोकस ने जीत हासिल की थी. प्रमिला टोकस को 54645 वोट मिले थे और भाजपा उम्मीदावर अनिल कुमार शर्मा को 35577 वोट मिले थे. वहीं 2013 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो भाजपा के अनिल शर्मा ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शाजिया इल्मी को 326 वोट से हराया था.
First Published :
February 08, 2025, 05:48 IST