Last Updated:February 08, 2025, 05:24 IST
Delhi Chunav Result, Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: किराड़ी में चार विधानसभा चुनाव में दो बार भाजपा और दो बार आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. आम आदमी पार्टी ने इस बार अपने मौजूदा विधायक का टिकट काट कर बीजेपी ...और पढ़ें
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections 2020) 5 फरवरी को संपन्न हो चुके हैं. इन चुनाव में दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान हुआ था. किराड़ी विधानसभा एक सीट है. यहां पर मुकाबला खास मायने रखता है. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक का टिकट काटकर भाजपा से आप में आए अनिल झा पर दांव खेला है. अनिल झा 2008 और 2013 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने बजरंग शुक्ला को टिकट दिया है और कांग्रेस ने राजेश गुप्ता को मैदान में उतारा है.
परिसीमन के बाद यह सीट 2008 में बनी है. इसके बाद हुए चार विधानसभा चुनाव में दो बार भाजपा और दो बार आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. पिछले दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम फहराया है. सवाल उठता है कि भाजपा इस बार आम आदमी पार्टी के जीत का रथ रोक पाएगी या आम आदमी पार्टी हैट्रिक लगाएगी. इसका पता आज चलेगा. किराड़ी दिल्ली की नौवीं विधानसभा है. यह उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.
किराड़ी एक सामान्य सीट है. 2020 के विधानसभा मे AAP के ऋतुराज गोविंद ने 5,654 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्हें 49.77 % वोट शेयर के साथ 86,312 वोट मिले थे. उन्होंने BJP के अनिल झा को हराया था, जिन्हें 80,658 वोट (46.51 %) मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में ऋतुराज गोविंद ने इस सीट से जीत हासिल की थी. उन्हें 61.66 % वोट शेयर के साथ 97,727 वोट मिले थे. भाजपा के उम्मीदवार अनिल झा को 52,555 वोट (33.16 %) मिले. ऋतुराज गोविंद ने अनिल झा को 45,172 वोटों से हराया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 05:24 IST