Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 08:30 IST
आगरा में पैराजंपिंग के दौरान इंडियन एयरफोर्स के जवान मंजूनाथ का पैराशूट नहीं खुलने से 1500 फीट की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। घटना मलपुरा क्षेत्र के आर्मी ड्रॉप जोन की है।
![पैराजंपिंग के दौरान आर्मी जवान का नहीं खुला पैराशूट, 1500 फीट से नीचे गिरा पैराजंपिंग के दौरान आर्मी जवान का नहीं खुला पैराशूट, 1500 फीट से नीचे गिरा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/para-jumping-2025-02-fef7a10aa18729f5674cd2998d01d119.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Agra News: पैराजंपिंग के दौरान हादसा, IAF जवान की मौत
हाइलाइट्स
- आगरा में पैराजंपिंग के दौरान जवान की मौत
- पैराशूट नहीं खुलने से 1500 फीट से गिरा
- घटना मलपुरा क्षेत्र के आर्मी ड्रॉप जोन की है
आगरा. आगरा में ड्रॉप जोन के पैराजंपिंग के दौरान एक हादसा हो गया. पैराशूट नहीं खुलने के कारण इंडियन एयरफोर्स का एक जवान 1500 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. यह घटना थाना मलपुरा क्षेत्र के आर्मी ड्रॉप जोन की है.
जानकारी के मुताबिक 12 इंडियन एयरफोर्स के जवान प्रैक्टिस कर रहे थे. 12 जवानों ने पैराजंपिंग के लिए आसमान से छलांग लगाई थी. 11 जवानों की सुरक्षित लैंडिंग हो गई, लेकिन एक जवान का पैराशूट नहीं खुला और वह जमीन पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर सेना के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मंजूनाथ का पैराशूट नहीं खुल पाया
विंग कमांडर रोहित दहिया द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, वारंट अधिकारी मंजूनाथ सहित 12 प्रशिक्षु ‘जंपर’ सुबह करीब साढ़े आठ बजे वायुसेना के विमान से कूदे जिनमें से 11 जवान सुरक्षित उतर गए, जबकि वारंट अधिकारी मंजूनाथ का पैराशूट नहीं खुल पाया. उन्होंने बताया कि मंजूनाथ गेहूं के खेत में गिर गए. उन्होंने बताया कि वायुसेना के अधिकारी और अन्य कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मंजूनाथ को वायुसेना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि मंजूनाथ कर्नाटक के निवासी थे और आगरा वायुसेना अड्डे पर तैनात थे. मालपुरा थाने के निरीक्षक प्रमोद शर्मा ने कहा कि पंचनामा तैयार करने और पोस्टमार्टम कराने सहित आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं.
Location :
Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 08:30 IST
पैराजंपिंग के दौरान आर्मी जवान का नहीं खुला पैराशूट, 1500 फीट से नीचे गिरा