Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 11:30 IST
हर साल की तरह ही इस साल भी बुक फेयर में दिव्यांग, स्कूल स्टूडेंट और सीनियर सिटीजन के लिए फ्री एंट्री है. अन्य लोगों के लिए जो टिकट प्राइस ₹20 है.
दिल्ली के पुस्तक मेले में स्कूली बड़े बच्चों ने उठाया लुफ्त
हाइलाइट्स
- दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला प्रगति मैदान में आयोजित.
- दिव्यांग, स्कूल स्टूडेंट और सीनियर सिटीजन के लिए फ्री एंट्री.
- कई क्विज कंपटीशन और एक्टिविटीज बच्चों के लिए आयोजित.
International Book Fair : राजधानी दिल्ली में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन चल रहा है, जो कि दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजन किया गया है. आपको बता दें कि यह मेला 1 फरवरी से लेकर है 9 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में इस मेले में आपको तरह-तरह की किताबें देखने को मिलेंगी. साथ ही साथ इस बार का मेला इसलिए भी खास है, क्योंकि यहां पर आपको इंटरनेशनल ऑथर्स के और इंटरनेशनल किताबें भी देखने को मिलेगी. इस मेले की थीम Republic 75 रखी गई है. बता दें कि हर साल की तरह ही इस साल भी बुक फेयर में दिव्यांग, स्कूल स्टूडेंट और सीनियर सिटीजन के लिए फ्री एंट्री है. अन्य लोगों के लिए जो टिकट प्राइस ₹20 है.
तो चलिए आपको ले चलते हैं किड्स सेक्शन में इस बार बहुत सारी चीज हैं, जो की देखने को मिल रही है. साथ ही साथ यहां पर बढ़ चढ़कर स्कूली बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं वीडियो में और सुनाते हैं कि स्कूली बच्चों ने हमसे बात करते हुए क्या कुछ कहा.
बुक फेयर है एक्साइटिंग
लोकल 18 से बात करते हुए अनुष्का कहती हैं कि इस बार का मेला काफी एक्साइटिंग है और मुझे बहुत मजा आ रहा है. साथ-साथ हमें यहां पर बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. मैंने यहां पर सीखा कैसे चीजों को रिसाइकल करते हैं. साथ ही साथ यहां पर हमारे लिए कई एक्टिविटीज भी है जिन्हें हम एंजॉय कर पा रहे हैं.
कई ऑथर्स की हैं इंटरेस्टिंग बुक
बार्बी हमसे बात करते हुए कहती हैं कि मुझे यहां पर बहुत मजा आ रहा है और साथ ही साथ यहां पर बहुत सारी बुक्स है पढ़ने को मिली. यहां पर कई ऑथर्स की इंटरेस्टिंग बुक हैं जिसे पढ़कर हमें बहुत मजा आ रहा है.
कई क्विज कंपटीशन भी हो रहे हैं आयोजित
अद्वित मंजूरी और एंजेल ने हमसे बात करते हुए कहा कि हम यहां पर तीसरी बार विजिट कर रहे हैं और रियली हमको यहां पर बहुत मजा आ रहा है. साथ ही साथ यहां पर बच्चों के लिए कई क्विज कंपटीशन आयोजन किए गए हैं जिससे काफी सारी चीज यहां पर देखने को मिल रही है और सीखने को भी काफी कुछ मिल रहा है.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 11:26 IST