![भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने अवध ओझा से मिलाया हाथ](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्लीः पटपड़गंज विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती CWG स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मतगणना केंद्र पर पर हो रही है। मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती के दौरान पटपड़गंज के बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा से हाथ मिलाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चौधरी से भी हाथ मिलाया। बीजेपी नेता रविंदर सिंह नेगी ने पटपड़गंज से लगातार आगे चल रहे हैं। वह हर राउंड में अपनी बढ़त को आगे बढ़ा रहे हैं।