Last Updated:February 08, 2025, 11:33 IST
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के नए सर्वे की मानें तो मध्यप्रदेश के शिवपुरी की धरती में सोना, चांदी और हीरे जैसी बेशकीमती चीजें दबी हुई है. जमीन के अंदर इस खजाने की खोज होने से जिले की किस्मत ही बदल जाएगी.
![सरकारी जमीन के नीचे निकला खजाना! पाताल में दबा है सोने का अंबार सरकारी जमीन के नीचे निकला खजाना! पाताल में दबा है सोने का अंबार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/gold-mines-2025-02-2fa1e03b7b930849d2718acfc4db1452.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में जताई उम्मीद (इमेज- फाइल फोटो)
आपने फिल्मों में, किस्से-कहानियों में दबे खजाने की बातें कई बार देखी-सुनी होगी. लेकिन कई बार असल जिंदगी में ऐसी चीजें हो जाती है. कभी किसी इंसान, या पुरानी सभ्यता के लोगों द्वारा छिपाया धन मिलता है तो कभी धरती के नीचे प्रकृति द्वारा छिपा कर रखा गया खजाना सामने आ जाता है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की मानें तो मध्यप्रदेश के शिवपुरी की जमीन के नीचे भी प्रकृति ने ऐसा ही खजाना छिपाया है.
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा करवाए गए सर्वे के मुताबिक़, शिवपुरी के नरवर तहसील और खनियाधाना तहसील में जमीन के नीचे हीरे, सोने आदि के खदान मौजूद हैं. इस सर्वे में 630 वर्गमीटर की जमीन चिन्हित की गई है, जिसके नीचे खदान हो सकता है. 2026 में इन जगहों की खुदाई कर अंदर से खजाना निकालने की कोशिश की जाएगी. अगर ये अनुमान सही निकला, तो जिले की किस्मत देखते ही देखते बदल जाएगी.
आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
शिवपुरी वालों के लिए ये खबर बेहद ख़ास है. इससे ना सिर्फ जिले का आर्थिक विकास होगा बल्कि इस जिले के डेवलपमेंट में भी ख़ास बदलाव देखने को मिलेगा. शिवपुरी के खाजरा, देवरी, क्यारा और अछामेरी गांव की जमीनें सर्वे में चिन्हित की गई हैं. इस बात की पुष्टि ग्वालियर के क्षेत्रीय प्रमुख खनिज विभाग अधिकारी ने की है.
सरकारी जमीन के नीचे हो सकता है खजाना
जिस जमीन के नीचे खजाना होने की बात कहकर चिन्हित किया गया है, वो सभी सरकार के अधीन है. जैसे ही सरकार की तरफ से अनुमति मिलेगी, वैसे ही इसकी खुदाई शुरू कर दी जाएगी. हालांकि, इसमें अगले साल तक का समय लग जाने की बात भी सामने आई है. इससे पहले एक्सपर्ट की टीम जमीन की जाँच के लिए आ सकती है. उसके बाद इस बात की और भी अधिक पुष्टि हो जाएगी,.
First Published :
February 08, 2025, 11:33 IST